Bhadohi accident: भदोही में भीषण सड़क हादसा, 2 लोगों की मौत, चार अन्य घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही शहर में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हादसा शनिवार रात दस बजे शहर कोतवाली इलाके में सियरहा नयी बस्ती के पास हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। 

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि इस बीच पीछे से आ रही एक और मोटरसाइकिल ट्रक से टकरा गई। उन्होंने बताया कि हादसे में उमेश यादव (24) और करन कन्नौजिया (28) की मौके पर मौत हो गयी तथा समरजीत (22), यश राज (20), रणजीत (28) और राम अधार (25) गंभीर रूप से घायल हो गए। 

उन्होंने बताया कि घायलों को महाराजा बलवंत सिंह राजकीय अस्पताल ले जाया गया जहां से आधी रात को चिकित्सकों ने उन्हें वाराणसी के बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। बताया जाता है कि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि इस घटना के बाद ट्रक का चालक और खलासी वाहन को छोड़कर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-ईरानी बंदरगाह पर हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हुई, 750 से अधिक लोग घायल

 

संबंधित समाचार