पीलीभीत: अपराध समीक्षा बैठक में सख्त दिखे एसपी, बोले- फरियादियों की सुनवाई में बरती ढील तो कार्रवाई तय
पीलीभीत, अमृत विचार: नवागत एसपी ने मातहतों से परिचय प्राप्त करने के साथ ही अपराध समीक्षा की। इस दौरान फरियादियों की सुनवाई में ढील बरतने पर कार्रवाई को तैयार रहने की चेतावनी दी गई। अपराधियों पर सख्त कार्रवाई और जनता से बेहतर व्यवहार पर जोर दिया गया।
पुलिस लाइन सभागार में शनिवार देर रात तक चली अपराध समीक्षा गोष्ठी में एसपी अभिषेक यादव ने थाना प्रभारियों से परिचय प्राप्त करते हुए बिंदुवार अब तक हुए अपराध और उनमें की गई कार्रवाई की जानकारी जुटाई। एसपी ने कहा कि समस्त सीओ थानों में नियुक्त पुलिस बल को अपने सर्किल मुख्यालय पर बुलाकर प्रत्येक पक्ष में सैनिक सम्मेलन आयोजित करेगें।
कानून-व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए काम करेंगे। लंबित विवेचनाओं का समयबद्ध निस्तारण करने की बात कही और कहा कि अभियुक्तों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी की जाए। मादक पदार्थों एवं अवैध शराब के निष्कर्षण एवं विक्रय पर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। महिला एवं बाल यौन अपराधों से संबंधित लंबित अभियोगों की नियमित समीक्षा कर शीघ्र निस्तारण पर जोर दिया।
कहा कि थानों के समस्त अभिलेखों को अद्यावधिक रखें। निरंतर गश्त की जाए और निगरानी करें। एसपी ने स्पष्ट कहा कि फरियादियों की सुनवाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर एएसपी विक्रम दहिया, सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: आतंकी हमले को लेकर मुस्लिम समाज में गुस्सा, जुमे की नमाज के बाद बोले- सेना को दी जाए कार्रवाई की छूट
