महानंदा बनी तंदूर, यात्रियों की हालत बिगड़ी; भीषण गर्मी में एसी खराब, Kanpur Central में यात्रियों ने किया हंगामा...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

एयर टाइट कोच में हवा तक नहीं मिलने से अफरातफरी

कानपुर, अमृत विचार। दिल्ली से अलीपुर द्वार जा रही महानंदा एक्सप्रेस का एसी फेल हो गया। जिससे भीषण गर्मी के चलते कोच तंदूर बन गया। एयर टाइट होने के कारण कोच में हवा तक नहीं मिल रही थी जिससे कई यात्रियों की हालत बिगड़ गई। सेंट्रल स्टेशन पर यात्रियों ने जमकर हंगामा काटा। घटना के चलते काफी देर तक ट्रेन सेंट्रल स्टेशन पर रुकी रही।

दिल्ली से अलीपुर द्वार जा रही 15484 महानंदा एक्सप्रेस दिल्ली से रवाना हुई। ये ट्रेन अभी गाजियाबाद भी नहीं पहुंच पाई थी कि एसी कोच एम-3 का एसी फेल हो गया। भीषण गर्मी के चलते थोड़ी देर में ही कोच तंदूर की तरह दहकने लगा जिससे यात्री बेहाल हो गए। यात्रियों ने टीटीई से इसकी शिकायत की। 

ये ट्रेन जब दोपहर 3.15 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर पहुंची तो बेहाल यात्रियों ने प्लेटफार्म पर हंगामा कर दिया और ट्रेन को आगे बढ़ने से रोक दिया। स्टेशन अधीक्षक अवधेश द्विवेदी ने इलेक्ट्रिक स्टाफ को बुलाकर एसी ठीक कराया, तब जाकर 3.46 बजे ट्रेन कानपुर से प्रयागराज की ओर रवाना हो सकी। 

ये भी पढ़ें- मीरपुर में ट्यूबवेल, कैंट हॉस्पिटल में एक्सरे मशीन; कानपुर में छावनी परिषद की बैठक में कई विकास कार्यों के लिए बजट तय...

संबंधित समाचार