Kanpur: स्कूली वाहनों में पूरे हों मानक, मोबाइल नंबर लिखें, नशे में वाहन चलाने वालों का करें चालान; सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में निर्देश

Kanpur: स्कूली वाहनों में पूरे हों मानक, मोबाइल नंबर लिखें, नशे में वाहन चलाने वालों का करें चालान; सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में निर्देश

कानपुर, अमृत विचार। मासूम बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जितने भी स्कूली वाहन हैं उनमें सुरक्षा के जो भी मानक हैं, उन्हें पूरा कराया जाए। स्कूली वाहन पर स्कूल का मोबाइल नंबर होना जरूरी है। हाईवे पर सेंट्रल लाइन अवश्य डालें क्योंकि रात के अंधेरे में इसी सेंट्रल लाइन के सहारे वाहन दौड़ते हैं। नवीन सभागार, सरसैया घाट में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में ये निर्देश दिए गए।

बैठक में लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत कराए जाने वाले कार्यों पर चर्चा हुई। अध्यक्षता मिश्रिख के सांसद अशोक रावत ने की। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कानपुर-हमीरपुर-सागर मार्ग पर ब्लैक स्पाटों को चिन्हित कर दुर्घटनाओं में कमी लाएं। परिवहन विभाग व पुलिस विभाग स्कूली वाहनों पर स्कूल के मोबाइल नंबर अंकित कराएं। ओवर स्पीड और सड़कों पर बेतरतीब खड़े वाहन चालकों का चालान किया जाये। 

अधिशासी अभियन्ता, सिंचाई विभाग को सीटीआई नहर को पक्का कराये जाने के लिए एनओसी जारी करने को कहा। विधायक सुरेंद्र मैथानी, सरोज कुरील, राहुल बच्चा सोनकर, सीडीओ दीक्षा जैन, एसीपी यातायात अर्चना सिंह के अतिरिक्त आरटीओ, स्वास्थ्य, पीडब्लूडी, सिंचाई विभाग, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता, केस्को, अधिशासी अभियन्ता नगर निगम, कानपुर, एनएचएआई, कानपुर नगर एवं भूगर्भ जल विभाग आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- Kanpur: युवा पूरा करेंगे मोदी के विकसित भारत का विजन, केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने बांटे नियुक्ति पत्र, युवा बोले- पारदर्शिता से मिली नौकरी