DC vs RCB IPL : क्रुणाल पांड्या और विराट कोहली ने लगाया अर्धशतक, दिल्ली को 6 विकेट से हराया

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

DC vs RCB IPL 2025 : दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 46वें मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला गया। टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गेंदबाजी का फैसला किया। पहली पारी में दिल्ली कैपिटल्स ने 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए।दिल्ली का एक भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा पाया।

बैटिंग

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड ने शानदार गेंदबाजी की। हेजलवुड ने पर्पल कैप पर कब्जा जमाया। हालांकि, 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दमदार पारी खेली। विराट कोहली ने 47 गेंद पर 51 रन बनाए।  वहीं क्रुणाल पंड्या ने 47 गेंदों में पांच चौके और चार छक्कों की मदद से (नाबाद 73) रनों की पारी खेली। दोंनो की शानदारी पार्टनरशिप रही। फिलहाल, आरसीबी ने 6 विकेट से दिल्ली को शिकस्त दी। 

बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के लिए अभिषेक पोरेल और फाफ डुप्लेसी की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिये 33 रन जोड़े। चौथे ओवर में जॉश हेजलवुड ने अभिषेक पोरेल को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। 

अभिषेक पोरेल ने 11 गेंदों में दो चौके और दो छक्के लगाते हुए (28) रनों की पारी खेली। करुण नायर (चार) को यश दयाल ने आउट किया। 10वें ओवर में क्रुणाल पंड्या ने डुप्लेसी (22) को आउट कर दिल्ली को तीसरा झटका दिया। कप्तान अक्षर पटेल (15) और आशुतोष शर्मा (दो) रन बनाकर आउट हुये। केएल राहुल ने दिल्ली के लिए सर्वाधिक (41) रनों की जूझारू पारी खेली। 20वें ओवर में विप्रज निगम (12) रनआउट हुये।

ट्रिस्टन स्टब्स ने आखिरी ओवरों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों में (34) रन बनाये। उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया। दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 162 रनों का स्कोर खड़ा किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए भुवनेश्वर कुमार ने तीन और जॉश हेजलवुड ने दो विकेट लिये। यश दयाल और क्रुणाल पंड्या ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ : अमर्यादित टिप्पणी पर गायिका नेहा सिंह राठौड़ पर रिपोर्ट

संबंधित समाचार