कानपुर देहात में डंपर से भिड़ी जनरथ बस, एक की मौत, 27 घायल: चालक को झपकी आने से हुआ हादसा
कानपुर देहात, अमृत विचार। आगरा से यात्रियों को बैठाकर वाराणसी की ओर जा रही रोडवेज जनरथ बस के चालक को रनियां क्षेत्र के मंटोरा हाईवे पर अचानक झपकी आ गई। जिससे बस डंपर में भिड़ गई। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई। जबकि 27 लोग घायल हो गए। जिन्हें मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंचे एसपी ने छानबीन की और मेडिकल कालेज में घायलों का हालचाल लिया।
रविवार की देर रात जनपद आगरा से यात्रियों को बैठाकर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की जनरथ बस जनपद वाराणसी की जा रही थी। बस जैसे ही रनियां थाना क्षेत्र के मंटोरा हाईवे पुल पर पहुंची। तभी चालक को अचानक झपकी आ गई। जिससे बस अनियंत्रित होकर आगे चल रहे डंपर में पीछे से भिड़ गई। जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल बस से निकालकर मेडिकल कालेज अकबरपुर भेजा। जहां ईएमओ ने राजेंद्र प्रसाद (60) निवासी आगरा को परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। जबकि घायलो को तत्काल भर्ती कर उपचार शुरू किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में शिवराज सिंह, जगबीर सिंह, मोहम्मद सलीम, मुकेश सिंह, शमा बेगम, अलसफा, मोहम्मद इलियास, मिस्वा को कानपुर हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया।
वहीं हादसे की जानकारी पर एसपी अरविंद मिश्र रात में ही घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने मौके पर छानबीन की। इसके बाद एसपी मेडिकल कालेज पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने सीएमओ समेत चिकित्सकों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए। पुलिस ने तहरीर मिलने पर कार्रवाई की बात कही है।

हादसे में यह हुए घायल
बस चालक जगबीर सिंह (55) निवासी हाथरस, बस परिचालक भूपेंद्र सिंह (50) निवासी आगरा, बस परिचालक अनिल (30) निवासी भरतपुर राजस्थान, शिवराज सिंह (57) निवासी टेढ़ी बगिया आगरा, नरेश कुमार पारस (40) निवासी 45/2-ए ग्रीनहाउस आगरा, मोहम्मद शमी (48) निवासी किदवई नगर कानपुर नगर, समीर खान (25) निवासी आगरा, लुकैया खातून 38 निवासी आगरा, मुकेश सिंह (40) निवासी घमसैनी औरैया, संदीप कुमार (45) निवासी कैंट बनारस, धर्मेंद्र कुमार दीक्षित (43) निवासी आगरा, ब्रह्मानंद शर्मा (47) निवासी थाना किशनु मैनपुरी, समा बेगम (40) निवासी किदवई नगर कानपुर, अलसफा (17) निवासी किदवई नगर कानपुर, सभापति (38) थाना सुजानपुर जौनपुर, प्रमोद (30) निवासी फाफामऊ प्रयागराज, मीना देवी (27) निवासी फाफामऊ प्रयागराज, गौरव शर्मा (30) निवासी आगरा, मोहम्मद इम्तिसान (18) निवासी जूही सफेद कॉलोनी कानपुर नगर, इम्तियाज़ (30) निवासी इटावा, आर्यन (20) निवासी पटना बिहार, संजीव कुमार (45) निवासी कल्याणपुर कानपुर नगर, दिनेश चौहान (23) निवासी सोनाडी बलिया, नरसिंह यादव (45) निवासी अज्ञात, मिस्वा (12) निवासी किदवई नगर कानपुर, कन्हैयालाल (60) निवासी पता अज्ञात, रणजीत सिंह (48) निवासी बरुआ नदी मैनपुरी।
ये भी पढ़ें- 30 अप्रैल को कानपुर दौरे पर रहेंगे राहुल गांधी: पहलगाम हमले में आंतकियों के शिकार शुभम के परिजनों को देंगे सांत्वना
