Bareilly: शादी में बच्ची से बोला था नंदकिशोर...रसगुल्ला खिलाऊंगा ! मगर टेंट के पीछे कर दिया रेप
बरेली,अमृत विचार। बिशारतगंज थाना क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान आठ साल की मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी रसगुल्ला खिलाने के बहाने बच्ची को पंडाल के पीछे ले गया था। जहां उसके साथ रेप किया था।
मुकदमा दर्ज कर पुलिस की चार टीमें आरोपी की तलाश कर रहीं थीं। पूरे मामले में पुलिस ने 150 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की गई। जांच में पता चला कि बच्ची के गांव में ही रहने वाले 47 वर्षीय शख्स नंद किशोर मौर्य ने बच्ची से रेप किया था। शादी की वीडियो फुटेज के जरिए आरोपी की शिनाख्त बच्ची ने की। दरअसल बच्ची अपने रिश्तेदार के यहां बीती 24 अप्रैल को परिजनों के साथ शादी समारोह में आई थी। चाउमीन के स्टॉल पर चाउमीन खत्म हो गई तो आरोपी नंदकिशोर उसे रसगुल्ला खिलाने के बहाने टैंट के पीछे ले गया और रेप किया।
एसपी साउथ अंशिका वर्मा के मुताबिक आरोपी नंदकिशोर ने पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी की मौत करीब 12 साल पहले हो चुकी है। घटना वाले दिन बच्ची को देखा तो उसका मन बहक गया। उसने सोचा की छोटी बच्ची है और किसी को कुछ नहीं बताएगी। जिसके चलते वह ये गलती कर बैठा। एसपी साउथ ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जा रहा है।
