कानपुर में तेज रफ्तार कार की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौत: पुलिस बोली- CCTV की मदद से चालक की तलाश की जा रही 

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। मैनावती मार्ग पर शनिवार रात तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मारी और भाग निकला। राहगीरों की सूचना पर परिजन गंभीर घायल चालक को समीप के नर्सिंगहोम फिर हैलट ले गए। जहां इलाज के दौरन उसकी मौत हो गई। 

सिंहपुर के ईश्वरीगंज निवासी 42 वर्षीय रामशंकर नवाबगंज आजादनगर में सिक्योरिटी गार्ड थे। परिवार में पत्नी राजकुमारी, दो बेटियां मुस्कान व शिवानी हैं। परिजनों ने बताया कि रामशंकर रात में बंगले पर नौकरी करते थे और दिन में अपना ई-रिक्शा चलाते थे। उसे रात करीब 10.30 ड्यूटी पर जाना होता था, उससे पहले घर पर रिक्शा खड़ा कर देते थे। शनिवार रात करीब 10 बजे वह रिक्शा खड़ा करने ईश्वरीगंज जा रहे थे, तभी रास्ते में इस्कॉन मंदिर के समीप धनऊपुरवा के पास पीछे से आ रही तेज गति कार ने जोरदार टक्कर मार दी। 

जिससे रिक्शा पलट गया और रामशंकर दूर जा गिरे। सिर पर गंभीर चोटें आने से बेहोश हो गए। इसी बीच वहां से निकले राहगीरों ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। घरवाले रामशंकर को समीप ही आस्था नर्सिंगहोम ले गए, जहां से हैलट रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बिठूर पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जिससे कार चालक को पकड़ा जा सके।

ये भी पढ़ें- शुभम एक पिता का पुत्र नहीं, देश का सपूत गया: कानपुर में पहलगाम हमले में मृतक के परिजनों से मिले दिनेश शर्मा, संवेदना व्यक्त की

संबंधित समाचार