DC vs KKR : डुप्लेसिस की अर्धशतक पारी भी न आई काम, कोलकाता ने दिल्ली को 14 रन से हराया

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

DC vs KKR IPL 2025 : दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 48वां मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला गया। हालांकि, दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहली पारी में कोलकाता ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए। नाइट राइडर्स की ओर से अंगकृष रघुवंशी ने सर्वाधिक 44 रन बनाए जबकि रिंकू सिंह ने 36 रन का योगदान दिया। वहीं, मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट लिए। फिलहाल, कोलकाता ने दिल्ली को 14 रन से हरा दिया।

India-IPL-Cricket

 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत निराशाजनक थी। ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक पोरेल चार रन बना कर आउट हो गए। इसके बाद वैभर अरोड़ा ने करुण नायर को एलबीडब्ल्यू आउट किया। करुण मजह 15 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। दिल्ली को 60 रन पर तीसरा झटका तब लगा जब सुनील नरेन ने केएल राहुल को रनआउट कर दिया। डुप्लेसिस और अक्षर पटेल ने पारी को संभाला, लेकिन अक्षर पटेल भी 22 गेंद पर 43 रन बनाकर आउट हो गए। सुनील नरेन ने ट्रिस्टन स्टब्स को बोल्ड किया। वह सिर्फ एक रन बना सके। दिल्ली सबसे बड़ा नुकसान डुप्लेसिस के आउट होने पर हुआ। डुप्लेसिस 45 गेंद पर 62 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद दिल्ली के हाथ से यह मैच फिसलने लगा। इसके बाद एकाएक विकेट गिरते रहे। आखिरकार  कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली को 14 रन से शिकस्त दी।  

यह भी पढ़ें:- लखनऊ पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा : मुठभेड़ में लुटेरे के लगी पैर में गोली, साथी फरार

 

संबंधित समाचार