Barabanki Road Accident : 24 घंटे में तीन दुर्घटनाएं, तीन की मौत, चार घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी : बीते 24 घंटे में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि यात्रियों को लेकर जा रही निजी बस के टकराने से चार लोग घायल हो गए। बस चालक मौके से फरार हो गया। 

पहली घटना बुधवार सुबह कोठी थाना क्षेत्र में हुई। ग्राम सेमरावां स्थित अपनी कुटिया में रहने वाले बाबा सुबोध दास अपने शिष्य छेदू के साथ बाइक से जा रहे थे, तभी सेमरावां से कुछ दूर कलामबाग के पास एक तेज रफ्तार पिकप ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में शिष्य छेदू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाबा गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

सिरौलीगौसपुर प्रतिनिधि के अनुसार थाना क्षेत्र के चंदवारा गांव की है। बुधवार को हंसराज (50) अपने बेटे जसवंत के साथ बाइक से गेहूं की बोरी लेकर घर लौट रहे थे, तभी सामने से आ रही दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में हंसराज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका बेटा घायल हुआ है। रामनगर प्रतिनिधि के अनुसार शनिवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुए मोहम्मद जैद (18) की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।

जैद बदोसरांय में मोबाइल मरम्मत की दुकान पर काम करता था और परिवार का इकलौता सहारा था। चौथा हादसा मंगलवार देर रात लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर नगर कोतवाली क्षेत्र में हुआ, जहां लुधियाना से गोरखपुर जा रही एक डबल डेकर प्राइवेट बस कंटेनर से टकरा गई। यात्रियों ने आरोप लगाया कि चालक शराब के नशे में था और बार-बार ढाबों पर बस रोकता रहा। टक्कर में चार से पांच यात्रियों को मामूली चोटें आईं। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें:- CISCE Exam Result 2025 : हाईस्कूल में सृष्टि तो इंटरमीडिएट में लवली टॉपर, आनंद भवन स्कूल का दबदबा

संबंधित समाचार