CISCE Exam Result 2025 : हाईस्कूल में सृष्टि तो इंटरमीडिएट में लवली टॉपर, आनंद भवन स्कूल का दबदबा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

CISCE Result 2025 :  बुधवार को काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (सीआइएससीई) ने आइसीएसई 10वीं व आइएससी 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए। परिणामों में आनंद भव का दबदबा साफ दिखा। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की टॉपर्स लिस्ट में सबसे ज्यादा मेधावी इसी स्कूल से रहे। 10वीं में आनंद भवन स्कूल की सृष्टि वर्मा ने सर्वाधिक 98 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं, 12वीं में भी इसी स्कूल की लवली वर्मा ने 98 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है।

आनंद भवन स्कूल की छात्रा देवा निवासी लवली वर्मा ने 98 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिले का मान बढ़ाया है। लवली के पिता सतीश कुमार कांट्रेक्टर हैं तो मां मीरा बैसवार गृहिणी हैं। लवली चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती हैं। वह अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ शिक्षकों को देती हैं। आनंद भवन स्कूल की कौशिकी अवस्थी ने इंटरमीडिएट में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। कौशिकी आइएएस बनकर देश सेवा करना चाहती हैं। बड़ेल निवास हरिओम अवस्थी की पुत्री कौशिकी का कहना है कि नित्य चार से पांच घंटे वह पढ़ती थीं। मां अलका व पिता समेत शिक्षकों को अपनी सफलता का श्रेय देती हैं।

बाराबंकी परीक्षा रिजल्ट

आनंद भवन स्कूल की सृष्टि वर्मा ने 98 प्रतिशत अंक हासिल कर हाईस्कूल की परीक्षा में जिले में टाप किया है। सृष्टि की मां अर्चना वर्मा स्वास्थ्य विभाग में एएनएम के पद पर कार्यरत हैं। सृष्टि का कहना है कि चिकित्सक बनकर वह निर्बल वर्ग के लोगों का उपचार करना चाहती हैं। अधिकतर छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व अपने गुरुजनों को दिया। आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में जिले की टॉप टेन सूची में अपना नाम दर्ज करवाने वाले अधिकतर छात्र मध्यम परिवार से ताल्लुक रखते हैं। मेधावियों की मानें तो नियमित स्वाध्याय और लक्ष्य के प्रति एकाग्रता से ही उन्होंने यह सफलता अर्जित की है। मेधावियों का कहना है कि पढ़ाई में सफलता हासिल करने के लिये संसाधन से ज्यादा लगन और पढ़ाई के प्रति ईमानदारी से बड़ी से बड़ी सफलता हासिल की जा सकती है।

श्री साईं इंटर कॉलेज शुक्लाई का भी जलवा
यूपी बोर्ड ही नहीं आईसीएसई बोर्ड में भी शुक्लाई स्थित श्री साईं इंटर कॉलेज के छात्र व छात्राओं ने इतिहास रचा है। यहां की इशिता ने हाईस्कूल में 92.60 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं। जबकि बारहवीं में निखिल गुप्ता के 96.25 प्रतिशत, अनिकेत रावत के 91 प्रतिशत और शिखर शारस्वत ने 90.50 अंक अर्जित कर अपने स्कूल व जिले का नाम रोशन किया है। सफलता की ऊंचाइयों को हासिल करने वाले इन मेधावियों ने बताया कि विद्यालय के प्रबंधक व शिक्षकों की कड़ी मेहनत का ही नतीजा है कि यूपी बोर्ड परीक्षा ही नहीं बल्कि यहां के छात्रों ने आईसीएसई की परीक्षा में भी बेहतर अंक हासिल करके जिले की टॉपर्स सूची में जगह बनाई है। 

किंग जार्ज के मेधावी भी नहीं रहे पीछे
हर साल की तरह इस बार भी आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में किंग जार्ज इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने इतिहास रचा है। आनंद भवन स्कूल के बाद हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की टॉपर्स सूची में किंग जार्ज इंटर कॉलेज के मेधावियों ने अपनी जगह बनाई है। हाईस्कूल के नतीजों में असरा ने 90.60 प्रतिशत और अनोखी ने 90.50 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं। जबकि इंटरमीडिएट के रिजल्ट में रानिया गुप्ता ने 95 प्रतिशत, कामाख्या ने 94 प्रतिशत और मोहम्मद अली ने 93 प्रतिशत अंक हासिल करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

यह भी पढ़ें:- प्रयागराज : बार काउंसिल ऑफ़ यूपी के पूर्व अध्यक्ष बने बीसीआई के सदस्य

संबंधित समाचार