Bareilly: तेंदुए की लुकाछुपी...वनकर्मियों को नहीं मगर ग्रामीणों को रोज दिख रहा
क्योलड़िया/बरेली, अमृत विचार। क्योलड़िया क्षेत्र में किसान रोज तेंदुआ देखने का दावा कर रहे हैं लेकिन वनकर्मी अब तक तेंदुए को ट्रेस नहीं कर सके हैं। मंगलवार रात खेत में शौच को गए ग्रामीण को तेंदुआ दिखा तो बुधवार को भी किसानों ने तेंदुआ देखने की बात कही। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काॅम्बिंग की लेकिन तेंदुआ ट्रेस नहीं हुआ। कई गांवों में तेंदुए की दहशत बरकरार है।
गांव बिहारीपुर अब्दुल रहमान के अरविंद कुमार पर 18 अप्रैल की दोपहर खेत पर गन्ने की सिंचाई के दौरान तेंदुए ने हमला कर दिया था। इसके बाद से ही विभाग की पांच टीमें तेंदुए की तलाश में लगी हैं, लेकिन अब तक तेंदुआ ट्रेस नहीं हो सका है। गांव दलेल नगर का ग्रामीण जंगल में मंगलवार रात शौच को गया था तो उसने टार्च की रोशनी में तेंदुआ दिखा तो वह डर से घर वापस भाग आया। इसके बाद गांव वालों ने यूपी 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तेंदुआ ट्रेस नहीं हो सका।
इसके अलावा बिहारीपुर प्रीतम राम गांव के प्रधान जयवीर सिंह ने बताया कि गांव के गिरधारी लाल, भगवान दास, झम्मन लाल, सत्यपाल खेत गेहूं की फसल काट रहे थे, तभी नदी किनारे झाड़िओं से निकलकर तेंदुआ दिखाई दिया। किसानों ने भागकर किसी तरह से अपनी जान बचाई। उसके बाद गांव पहुंचकर तेंदुआ की जानकारी ग्राम प्रधान को दी। प्रधान ने थाना अध्यक्ष जितेंद्र सिंह को सूचना दी। इसके बाद वन विभाग की टीम को जानकारी देकर गांव भेजा। तेंदुए को लेकर क्षेत्र में दहशत बनी हुई है।
