लखनऊ में एक और प्रोफेसर का विवादित पोस्ट, विश्वविद्यालय ने जारी की नोटिस, मांगा जवाब
लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ विश्वविद्यालय ने एक और असिस्टेंट प्रोफेसर को उसके विवादित पोस्ट के लिए नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। प्रोफेसर पर प्रधानमंत्री, भाजपा और संघ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का आरोप लगा है। असिस्टेंट प्रोफेसर का नाम डॉ. सौरव बनर्जी बताया जा रहा है। बनर्जी ने जिस भाषा का प्रयोग आरएसएस और प्रधानमंत्री के लिए किया है, उससे लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों में खासी नाराजगी है। यही वजह है कि छात्रों ने न्यू कैंपस में प्रदर्शन भी किया। छात्रों के आक्रोश को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
यह पहली बार नहीं है जब पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद किसी प्रोफेसर को लखनऊ विश्वविद्यालय की तरफ से नोटिस जारी किया गया हो, इससे पहले लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रो. माद्री काकोटी को नोटिस भेजकर जवाब मांगा था। प्रो. माद्री काकोटी पर भी पहलगाम आतंकी हमले के संबंध में सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट करने का आरोप था, उस पोस्ट में उन्होंने "धर्म पूछकर गोली मारना आतंकवाद है। और धर्म पूछकर लिंच करना, नौकरी से निकालना, घर न देना, या घर पर बुलडोजर चलाना भी आतंकवाद है। असली आतंकी को पहचानो।" की बात कही थी, इस पोस्ट को लेकर उन पर देश और सुरक्षा व्यवस्था की आलोचना करने का आरोप लग रहा था, इतना ही नहीं उनका यह पोस्ट पाकिस्तान में वायरल किया जा रहा था, जिसके बाद छात्र संगठनों, विशेष रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी), ने उनके खिलाफ प्रदर्शन कर पुलिस से शिकायत भी की थी। अभी यह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि लखनऊ विश्वविद्यालय के एक और असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सौरव बनर्जी की पोस्ट का मामला सामने आ गया। उन्होंने अपनी पोस्ट में प्रधानमंत्री, संघ और गृह मंत्री को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए पोस्ट कर दिया। बुधवार को लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन को इस पोस्ट की जानकारी हुई। तब जाकर जवाब मांगा गया है।
ये भी पढ़े : लखनऊ : ब्वॉयफ्रेंड के कमरे पर मिली LU छात्रा की लाश, परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की जताई आशंका
