Barabanki murder :आशनाई के फेर में उड़ीसा के मजदूर की हत्या, साथी निकला कातिल, चापड़ समेत गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी : ईंट भठ्ठे पर काम करने वाले उड़ीसा प्रांत के मजदूर की निर्मम हत्या कर शव पुआल में छिपा दिया गया। हत्यारा मृतक का ही साथी निकला जिसने आशनाई के चक्कर में इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयोग किया गया चापड़ बरामद कर लिया। 

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम ददौरा में चंदेल ब्रिक फील्ड पर काम करने वाले उड़ीसा के दर्जनों मजदूर ग्राम कांप फतेउल्लापुर के एक खेत में झोपड़ी बनाकर परिवार सहित रहते हैं। बुधवार को सभी लोग ग्राम ददौरा में रतन पांडेय बाबा का मेला देखने गए थे। देर रात तक छोटू व प्रत्यूष वापस नहीं लौटे तो उनकी खोजबीन शुरू हो गई। इस एक बाग में लगे पुआल के ढेर में प्रत्यूष का शव बरामद हुआ।

मौके पर पहुंचे कोतवाल अनिल कुमार पांडेय ने शव को कब्जे में लेकर पूछताछ शुरु की। मृतक की पहचान प्रत्यूष 22 पुत्र बेलार निवासी ग्राम मांडो सीली वार्ड नंबर एक खटियार रोड थाना व जिला नुआपड़ा उड़ीसा के रूप में हुई। पुलिस ने साथ में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की पर शक छोटू पर ही जाता रहा। पुलिस ने कड़ाई की तो छोटू ने राज उगल दिया। बताया कि वह ईंट भट्ठा पर काम करने वाली एक लड़की से बातचीत करता था वहीं मृतक प्रत्युष का भी लड़की से संपर्क बना हुआ था।

प्रत्युष को मना करने के बाद भी वह नहीं माना तो छोटू मृतक से रंजिश मान बैठा। वह भी इस कदर कि मंगलवार की रात छोटू प्रत्युष को मेला दिखाने के बहाने ले गया जहां पर दोनों ने साथ में जमकर शराब पी। छोटू मृतक को गांव में एक आम की बाग में ले गया। मृतक अत्यधिक नशे के कारण वहीं पर लेट गया तभी छोटू ने भट्ठे से चापड़ लाकर मृतक पर वार करके हत्या कर दी। शव को पुआल के पीछे छिपाकर चला गया।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ में अस्पताल की छत से पथराव, कई चोटिल, टूटी गाड़ियां

संबंधित समाचार