UP News: लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रों को CSIR UGC NET में मिली शानदार कामयाबी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय के छात्रों ने प्रतिष्ठित सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। विज्ञान संकाय के विभिन्न विभागों से कुल 52 परास्नातक छात्रों (34 जेआरएफ, 11 नेट एवं 7 पीएचडी) ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की है, जो उनकी शैक्षणिक उत्कृष्टता और अनुसंधान क्षमताओं को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दिलाता है। यह एक राष्ट्रीय स्तरीय फेलोशिप कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य विज्ञान के क्षेत्र में प्रतिभाशाली युवाओं की पहचान कर उन्हें शोध के लिए प्रेरित करना है। 

परीक्षा में सफल होने वाले छात्र रासायनिक विज्ञान, पृथ्वी विज्ञान, जीवन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, और गणितीय विज्ञान जैसे विभिन्न विषयों का प्रतिनिधित्व करते हैं। यह उपलब्धि लखनऊ विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय में उपलब्ध उच्च शैक्षणिक मानकों, कठोर प्रशिक्षण एवं शिक्षकों के समर्पित मार्गदर्शन को दर्शाती है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता हमारे छात्रों की मेहनत और हमारे संकाय सदस्यों की प्रतिबद्धता का परिचायक है। हमें गर्व है कि हमारे छात्र भविष्य के वैज्ञानिक, शोधकर्ता और उच्च शिक्षा के शिक्षक बनकर देश और दुनिया की चुनौतियों का समाधान प्रस्तुत करेंगे।

यह भी पढ़ेः लखनऊ : रॉबर्ट वाड्रा के बयान पर SIT जांच की मांग, हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई

संबंधित समाचार