One Nation, One Election : अलग-अलग चुनाव से जनता के धन-श्रम की होती है बर्बादी
राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने कहा जातीय जनगणना पर कांग्रेस, सपा कर रही राजनीति, युवा पीएम मोदी की सोच को आगे बढ़ाएं
प्रयागराज : राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी के वन नेशन, वन इलेक्शन की सोच का आज समर्थन किया है। प्रयागराज में वन नेशन वन इलेक्शन संगोष्ठी में शिरकत करने आई उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने कहा है कि जब एक राष्ट्र है तो देश में एक ही चुनाव होना चाहिए। उन्होंने कहा है कि अलग-अलग चुनाव होने से जनता के धन और श्रम की बर्बादी होती है। अपर्णा यादव ने दी कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि देश की आजादी के बाद लोकसभा और विधानसभाओं के चार चुनाव एक साथ हुए थे लेकिन 1970 से जब से यह क्रम बिगड़ा है तब से उसे हम संभाल नहीं पाए हैं।
उन्होंने देश के युवाओं से अपील की है कि पीएम मोदी की सोच को आगे बढ़ाएं। सोशल मीडिया से लेकर अलग-अलग प्लेटफार्म पर इस विषय पर ज्यादा से ज्यादा चर्चा करें ताकि पीएम मोदी को वन नेशन वन इलेक्शन के मुद्दे पर ज्यादा से ज्यादा समर्थन मिल सके। वहीं केंद्र सरकार द्वारा जाति जनगणना कराने को स्वीकार करने के बाद इसका श्रेय लेने की कांग्रेस और सपा में मची होड़ को लेकर अपर्णा यादव ने विपक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सपा झूठा श्रेय लेने की कोशिश कर रही है लेकिन जो व्यक्ति करके दिखाता है उसी को श्रेय मिलना चाहिए। उन्होंने कहा है कि देश के पीएम कई बार बहुत संवेदनशीलता के साथ इस मुद्दे को अपने मंचों पर रख चुके हैं। अपर्णा यादव ने कहा है कि सपा मुखिया अखिलेश यादव और कांग्रेस के सांसद व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से पहले पीएम मोदी इस मुद्दे को उठा चुके हैं।
उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी राष्ट्रीय मुद्दों पर हमेशा चिंतनशील रहते हैं। पीएम मोदी की सोच और चिंतन में राष्ट्र सर्वप्रथम आता है। उन्होंने लोगों से अपील किया है कि विपक्षियों के बहकावे में कतई ना आएं। सपा सांसद अफजाल अंसारी ने कहा है अखिलेश यादव द्वारा जाति जनगणना का मामला उठाए जाने के बाद ही केंद्र सरकार ने इसे स्वीकार किया है। जबकि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पर्यटकों को धर्म पूछ कर गोली मारे जाने के बाद विपक्षी दलों द्वारा पीड़ितों के घर जाने को लेकर हो रही सियासत पर अपर्णा यादव ने हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि आतंकवाद जैसे राष्ट्रीय मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो राजनीतिक दल आतंकी हमले को लेकर बयान बाजी कर रहे हैं यह बड़े शर्म की बात है। उन्होंने कहा है कि इस समय आतंकी हमले के मुद्दे पर पूरा राष्ट्र एकजुट है।
अपर्णा यादव ने कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने साफ कर दिया है कि आतंकी हमले कतई बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। अपर्णा यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने जनसभा में विश्व को यह संदेश दिया था कि भारत अपनी धरती पर आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा और आतंकवाद के खात्मे तक लड़ाई जारी रहेगी। वहीं जाति देखकर पहलगाम हमले के पीड़ितों के घर जाने के अखिलेश यादव के बयान पर कहा कि मीडिया से लोगों को पता चला कि पहलगाम में धर्म पूछ कर पर्यटकों को गोली मारी गई थी लेकिन इसके बावजूद अगर कोई राजनीतिक दल या नेता जाति पूछ कर किसी पीड़ित के घर नहीं जाता है तो ऐसे ढकोसला करने वालों का भी पर्दाफाश हो गया है। उन्होंने कहा है कि जाति के आधार पर पीड़ितों के घर जाने वाले लोग घटिया मानसिकता का परिचय दे रहे हैं। उन्होंने कहा है कि इस घटना के बाद लोगों के चेहरे पर नकाब हुए हैं। अपर्णा यादव ने कहा है और पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ पूरा राष्ट्र एकजुट है।
यह भी पढ़ें:- Gorakhpur Crime News : सिरफिरे आशिक ने घर में घुसकर दो सगी बहनों को गोली मारने के बाद खुद को उड़ाया
