कासगंज: शिव मंदिर में धूमधाम से हुई मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा, शोभायात्रा में जमकर झूमे भक्त

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

कासगंज, अमृत विचार: पटियाली के ग्राम औरंगाबाद में आरएसएस के स्वयंसेवक आचार्य शिवपाल सिंह राठौर के सौजन्य से शिव मंदिर में विधि-विधानपूर्वक मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। प्राण-प्रतिष्ठा से पूर्व गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़ों और डीजे की धुनों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें महिलाएं और पुरुष नाचते-थिरकते नजर आए।

शुक्रवार को गांव औरंगाबाद के शिव मंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष भक्तों ने भाग लिया। श्रद्धालुओं के सहयोग से कक्ष नगला, वरईपुर, औरंगाबाद, गढ़िया, धौंकल आदि स्थानों से भगवान गणेश, शिव-पार्वती परिवार, श्रीराम परिवार और बजरंगबली की शोभायात्रा निकाली गई।

जगह-जगह भगवान की मूर्तियों पर पुष्पवर्षा की गई और आरती उतारी गई। नवीन मूर्तियों को सजाकर ट्रैक्टर-ट्रॉली पर विराजमान कराया गया और पूरे गांव की गलियों में भ्रमण कराया गया। इस दौरान मूर्तियों को शुद्ध गंगाजल से स्नान कराकर मंत्रोच्चार के साथ मंदिर प्रांगण में स्थापित किया गया।

इस आयोजन में कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिनमें रामनारायण सिंह (पूर्व प्रधान दतेई), अमर सिंह राजा का रामपुर, विनीत राठौर, सागर राठौर, गोविंद सक्सेना, अभिनव राठौर, अभी राठौर, ममता सिंह, नंदिनी, पूनम, नीलम राठौर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।

ये भी पढ़ें- कासगंज: पुलिस ने तीन जनपदों में चोरी की घटनाओं का किया खुलासा, तीन चोर गिरफ्तार

संबंधित समाचार