बरेली: बरात में डीजे पर गाना बजाने को लेकर हुआ विवाद, युवक की पिटाई कर तोड़ा हाथ
बरेली, अमृत विचार: नरियावल में बरात में आए युवक का गाना बजाने को लेकर डीजे संचालक से विवाद हो गया। आरोप है कि डीजे संचालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक की पिटाई की और उसका हाथ तोड़ दिया। थाना बिथरी चैनपुर पुलिस ने डीजे संचालक समेत तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
बारादरी क्षेत्र के नवादा शेखान निवासी ओमप्रकाश मौर्य ने बताया कि 30 अप्रैल को नरियावल में बरात में गए थे। उनका दो वर्षीय बेटा डीजे पर डांस कर रहा था। उन्होंने गाना बजाने को कहा तो डीजे चला रहे भूरा और रोहित ने इन्कार कर दिया।
विरोध करने पर मारपीट करते हुए गालीगलौज की। डीजे संचालक विपिन सैनी निवासी नवादा शेखान भी आ गया और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उनकी पिटाई की, जिससे उनका हाथ टूट गया।
ये भी पढ़ें- बरेली: पतंगबाजी बनी ट्रेनों की राह की रुकावट, ओएचई लाइन में फंसा रहा मांझा
