Raid 2 Box Office Collection: दो दिन में 32.76 करोड़ रुपए पहुंची रेड 2 की कमाई, जानें क्या बोले फिल्म निर्माता

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्ली। अभिनेता अजय देवगन अभिनीत फिल्म ‘रेड 2’ ने दो दिन में बॉक्स ऑफिस पर 32.76 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म निर्माताओं ने शनिवार को यह जानकारी दी। 

राज कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित यह फिल्म बृहस्पतिवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘रेड’ का ही अगला भाग है, जिसमें देवगन ने आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक की भूमिका निभाई थी। प्रोडक्शन बैनर टी-सीरीज ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई की जानकारी दी। 

फिल्म ‘रेड 2’ ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 19.71 करोड़ रुपये की कमाई की। दूसरे दिन फिल्म ने 13.05 करोड़ रुपये कमाए। पोस्ट में कहा गया, ‘‘इस रेड की गूंज बड़ी दूर तक जाएगी। अपनी टिकट बुक करें। ‘रेड 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।’’ फिल्म में रितेश देशमुख और वानी कपूर ने भी भूमिका निभाई है।

यह भी पढ़ेः अभिनेता अनिल कपूर की मां निर्मल का निधन, मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में ली आखिरी सांस

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

लखनऊ में 3 मजदूरों को कुचलते हुए झोपड़ी में घुसी बेकाबू कार, हादसे के बाद मची चींखपुकार, चालक फरार
4 देशों के 40 विदेशी शिक्षक शैक्षिक भ्रमण के लिये पहुंचे काशी, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में की भारतीय विरासत की अभिभूत
बिस्मिल बलिदान दिवस विशेष: गोरखपुर के घंटाघर पर बन रहा विरासत गलियारा, अमर क्रांतिकारी को मिलेगी स्थायी श्रद्धांजलि
Flight Advisory: घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित... एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: अब लखनऊ में होगी राहुल गांधी की नागरिकता से जुड़े मामले की सुनवाई