कानपुर देहात में ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, पत्नी गंभीर: दवा दिलाने मेडिकल कॉलेज जा रहे थे...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर देहात, अमृत विचार। रूरा के बनीपारा-कहिंजरी मार्ग पर विद्यालय के पास ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी को गंभीर हालत में मेडिकल काॅलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

शनिवार की दोपहर रसूलाबाद थानाक्षेत्र के ओझान कहिंजरी निवासी समिया खान (50) अपनी पत्नी आसिया बेगम (48) के साथ बाइक से से दवा लेने मेडिकल कालेज अकबरपुर जा रहे थे। तभी बनीपारा-कहिंजरी के सिमरामऊ गांव के पास सत्येंद्र सिंह स्मारक इंटर कॉलेज के पास जिनई की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार दंपति को जोरदार टक्कर मार दी। 

जिससे समिया खान ट्रैक्टर के पहिये के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी आसिया बेगम के सिर में गंभीर चोटे आई है। ग्रामीणों की मदद से महिला को गंभीर अवस्था में मेडिकल काॅलेज भेजा गया है। सूचना पर मौके पर पहुंचे मृतक के परिजन राहुल खान, कल्लू खान व अन्य ग्रामीणों ने हंगामे का प्रयास किया। 

Accident Kanpur Dehat 22

पिता की मौत पर बेटे सनी खान, महफूज खान, शहफू खान आदि का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। थाना प्रभारी शिवकुमार शर्मा ने परिजनों को समझाकर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उन्होंने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

नशे में धुत था ट्रैक्टर चालक

राहगीरों के अनुसार ट्रैक्टर चालक गुलशन पांडेय उर्फ पप्पू निवासी बंशी निवादा बनीपारा नशे में धुत था। जिस कारण उसने ट्रैक्टर पर नियंत्रण खो दिया और ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बाइक सवार दंपति को टक्कर मार कर पास की खाई में घुस गया।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: स्पेशन ट्रेन में भूख से बिलख रहा था बच्चा: दूध पिलाने को गोविंदपुरी स्टेशन में रुकी ट्रेन 

संबंधित समाचार