शाहजहांपुर: शुद्ध पेयजल की ओर बड़ा कदम, अमृत योजना 2.0 के लिए 186 करोड़ मंजूर

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार: जिले में लोगों की प्यास बुझाने के लिए शासन की ओर से अमृत योजना 2.0 लाई गई है, जबकि अभी पहली योजना ही पूरी तरह शुरू नहीं हो पाई। अधिकारियों का कहना है कि इससे बचे हुए करीब 45 हजार घरो तक शुद्ध पेयजल पहुंचाया जाएगा। इसके लिए सरकार की ओर से 186 करोड़ रुपये भी जारी कर दिए गए हैं।

महानगर में अमृत योजना वन के तहत दो चरणों में ओवरहेड टैंक का निर्माण और जलापूर्ति लाइन बिछाई गई थी। इससे अभी क्षेत्रवासियों को पानी नसीब नहीं हो पा रहा। अब अमृत 2.0 के तहत शहर के प्रत्येक घर में पानी पहुंचाने का दावा किया जा रहा है। योजना के अंतर्गत छह नए ओवरहेड टैंक बनाए जाएंगे। 21 ट्यूबवेल लगेंगे और 333 किमी जलापूर्ति पाइप लाइन डाली जाएगी।

नई जलापूर्ति पाइप लाइन डालने के साथ ही खराब हो चुकीं पाइप लाइन को भी बदला जाएगा। यह कार्य अगले डेढ़ दो साल में पूरा करने का लक्ष्य है। इससे शहर के भारद्वाजी, हुसैनपुरा, हद्दफ, आवास विकास समेत तमाम ऐसे मुहल्ले को कवर किया जाएगा। जहां पाइप लाइन तो कई वर्षों से बिछी है, लेकिन घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा।

इसके अतिरिक्त वर्ष 2018 में नगर पंचायत रोजा व 13 गांवों के आंशिक क्षेत्र निगम में शामिल होने के बाद भी पानी के लिए हैंडपंप या फिर सबमर्सिबल पर निर्भर हैं। नगर निगम की ओर से कराए गए सर्वे के अनुसार शहर के 45 हजार घरों में पानी नहीं पहुंच पा रहा था।

प्रथम चरण में जलापूर्ति के लिए 50 करोड़ रुपये खर्च कर छह ओवरहेड टैंकों का निर्माण शहर के विभिन्न क्षेत्रों में करवाया गया था। इनमें से चार से ही जलापूर्ति चालू हो सकी है, किला और गर्रा स्थित ओवरहेड टैंक अभी तक चालू नहीं होने से करीब दस हजार लोगों को पाइप लाइन से पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।

पहले 44 थी वार्डों की संख्या, अब क्षेत्रफल भी बढ़ा
नए क्षेत्र शामिल होने से वार्डों की संख्या 60 हो गई। जबकि, पहले 44 वार्ड थे। नगर पालिका परिषद के समय शहर का क्षेत्रफल 33.37 वर्ग किलोमीटर था। नगर निगम बन जाने के बाद क्षेत्रफल बढ़कर 51.41 वर्ग किलोमीटर हो गया। इसके साथ ही आबादी भी बढ़ी है, जोकि वर्ष 2011 के अनुसार तीन लाख 52 हजार हो गई।

नए इलाके जलालनगर बाहर चुंगी, शहर खास मुहाल बस्ती वेगम, अजीजगंज का शेष भाग, मढ़ा का शेष भाग, नवादा इंदेपुर का शेष भाग, लालपुर, शहर खास बाहर दक्षिणी चुंगी, तराई, अहमदपुर, निवाजपुर का अंदर, अहमदपुर, निवाजपुर का बाहर, रोजा नोटिफाइड एरिया, लोको, रसूलपुर जहानगंज, सराय छतौना, रहचुलिया शामिल हो गए।

अमृत योजना 2.0 के तहत 186 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। टेंडर प्रक्रिया हो चुकी है। लगभग 45000 घरों में नए पेयजल कनेक्शन देने का लक्ष्य है- कपिल एम सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम

ये भी पढ़ें- देश में पहली बार गंगा एक्सप्रेसवे पर रात में भी लड़ाकू विमानों ने किया युद्धाभ्यास, राफेल-सुखोई व जगुआर की नाइट लैंडिंग

संबंधित समाचार