बदायूं: स्टैंड छोड़ सड़क पर सवारियां भर रही बसें, जाम से जूझ रहा शहर

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

बदायूं, अमृत विचार: शहर में यातायात महकमा लोगों को जाम से निजाद नहीं दिला पा रहा है। मुख्य चौराहे और मार्गों से हो रही डग्गामारी बंद नहीं हो पा रही है। स्टैंड की बजाय प्राइवेट बसें, ईको कार, ई-रिक्शा कहीं से भी सड़क से संचालित की जा रही हैं। यहां तक की ईको कार संचालकों ने भामाशाह चौक से बदायूं क्लब मार्ग को अड्डा बना रखा है। चौराहे पर यातायात पुलिसकर्मी और होमगार्डों की तैनाती के बाद भी व्यवस्था नहीं सुधर पा रही। इस वजह से सड़क पर आवागमन प्रभावित हो रहा है।

शहर का मुख्य चौराहे भामाशाह चौक पर सबसे ज्यादा बदतर स्थिति है। बरेली और ककराला मार्ग की ओर जाने वाले मार्गों पर सुबह से लेकर शाम तक प्राइवेट बसें, ईको कार, ई-रिक्शा खड़ी रहती हैं। इससे आवागमन प्रभावित होता है। कई बार जाम लग जाता है।

कहने को चौराहे पर यातायात पुलिसकर्मियों से लेकर होमगार्डों की तैनाती रहती है, लेकिन वह लोग जाम लगने पर लाइन में लगे वाहनों को आगे भेजकर जाम खुलवाते हैं, लेकिन सवारियां भर रही बसों और ईको कार को नहीं हटाया जाता। बस ऑपरेटर्स यूनियन की मांग के बाद भी व्यवस्था नहीं बनाई जा रही है। शनिवार को भी चौराहों पर सवारियां भरी जाती रहीं।

डग्गामार वाहन और अवैध स्टैंड के खिलाफ कार्रवाई की मांग
बदायूं, अमृत विचार: प्राइवेट बस स्टैंड पर बस ऑपरेटर्स यूनियन की बैठक हुई। बसों के मालिकों ने समस्या को लेकर चर्चा की। यूनियन के जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि भामाशाह चौक से उसावां, उसहैत रूट पर डग्गामारी चल रही है। डग्गामार वाहनों ने चौक पर अवैध रूप से स्टैंड बना रखा है। इससे बस मालिकों को नुकसान हो रहा है। टैक्स जमा करके बसों का संचालन करने के बाद भी आर्थिक समस्या हो रही है।

जिलाध्यक्ष ने बस मालिकों को बताया कि उनके मांग पत्र के बाद एआरटीओ ने एसएसपी को पत्र भेजा है। जिसमें उन्होंने भी पुलिस के सहयोग से डग्गामार वाहनों का संचालन बंद कराने और अवैध स्टैंड हटवाने की मांग की है। बस मालिक पप्पू फारुकी, भरत गुप्ता, मिंटू गुप्ता, सुखेंद्र सिंह, शराफत हुसैन, श्याम कुमार सिंह, नितिन ठाकुर, मुस्तैक खान, राजू जैन आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- बदायूं: भाजपा नेता के भाई की डेयरी पर कैद थी महिला...दबंग तीन दिन तक करता रहा शोषण

संबंधित समाचार