लखीमपुर खीरी: पुलिस गश्त की खुली पोल, चौकी के पास मेडिकल एजेंसी से 10 लाख नकदी चोरी
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: शहर कोतवाली पुलिस को शनिवार की रात चोरों ने बड़ी चुनौती दे दी। चोर सेठ घाट रोड पर पुलिस चौकी से महज तीन सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक मेडिकल एजेंसी में घुस गए। उसमें रखी दस लाख रुपये से अधिक की नकदी और लगा डीवीआर भी ले गए। मुख्यमार्ग पर हुई वारदात ने सेठ घाट चौकी पुलिस की गश्त व्यवस्था की पोल खोल दी है।
शहर के मोहल्ला अर्जुनपुरवा निवासी वीरेंद्र कुमार मिश्रा की मेडिकल एजेंसी सेठ घाट रोड पर पुलिस चौकी से करीब 300 मीटर की दूरी पर है। शनिवार की रात चोर जीने वाली गैलरी में स्थित दरवाजे के रोशनदान के सहारे एजेंसी के अंदर घुस गए। चोरों ने काउंटर की दराज का पल्ला तोड़ दिया। एजेंसी मालिक ने बताया कि चोर उसमें रखे दस लाख रुपये से अधिक की नकदी चोरी कर ले गए।
यह नकदी तीन दिन में हुई रिकवरी की थी। रविवार की सुबह जब वह एजेंसी पर पहुंचे और दुकान खोली तो देखा कि काउंटर की दराज का पल्ला उखड़ा हुआ था। सामान भी इधर-उधर बिखरा था। बॉक्स में लगा डीवीआर भी गायब था। यह देख हड़कंप मच गया।
चोरी की सूचना पर तमाम लोगों की भीड़ जुट गई। निरीक्षक अपराध हरिप्रकाश और सेठघाट चौकी इंचार्ज सुनील तिवारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: चारागाह की जमीन किया था अवैध कब्जा...राजस्व टीम ने हटवाया तो मची खलबली
