मुरादाबाद में NEET-UG परीक्षा शुरू, 10 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने लिया हिस्सा
मुरादाबाद, अमृत विचार: रविवार को नीट यू जी 21 केंद्रों पर शुरू हो चुकी है। परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों की जांच के बाद परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया। छात्राओं के कानों के कुंडल और टॉप्स भी परीक्षा केंद्र के एंट्रेंस पर ही उतरवा लिए गए।
परीक्षा के लिए जिले में कुल 21 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 10,165 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हैं। केंद्रीय विद्यालय सबसे बड़ा परीक्षा केंद्र है। यहां 600 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। बाकी बचे 20 सेंटरों पर औसतन 480 अभ्यर्थी प्रति केंद्र पंजीकृत हैं।
परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में साढ़े 11 बजे से ही प्रवेश मिलने लगा था। गेट पर ही छात्र-छात्राओं की सघन जांच की गई। इसके बाद उन्हें परीक्षा केंद्रों पर एंट्री दी गई।
परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात है।
इसके अलावा, परीक्षा केंद्रों को 7 सेक्टरों में बांटा गया है, जिनकी निगरानी सेक्टर मजिस्ट्रेट कर रहे हैं। परीक्षा को संपन्न कराने के लिए राजकीय कॉलेजों और सहायता प्राप्त कॉलेजों के 500 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।
ये भी पढ़ें- मुरादाबाद: महाकालेश्वर धाम मंदिर में चौथी बार चोरी, दान पात्र से चोरों ने उड़ाए लाखों रुपये
