नरौना-किदवई नगर, मर्चेंट चैंबर-फूलबाग तक फ्लाईओवर; Kanpur के समग्र विकास के लिये प्रस्ताव तैयार, यहां से यहां तक बनेगा गंगा रिवरफ्रंट
10 कार्यों को किया गया शामिल, शासन को भेजकर मांगी जाएगी अनुमति
कानपुर, अमृत विचार। शहर के समग्र विकास के लिए सभी विभागों से प्रस्ताव तैयार कराये जा रहे हैं। सुगम यातायात के लिये पुलों का जाल जरूरी है। इसको देखते हुये दो नये फ्लाईओवर नरौना चौराहे से किदवई नगर और मर्चेंट चैंबर सिविल लाइंस से फूलबाग तक बनाने का प्रस्ताव समग्र योजना में शामिल कर लिया गया है।
महापौर प्रमिला पांडेय ने प्रस्ताव की स्वीकृति के लिये मंडलायुक्त के. विजयेंद्र पांडियन को पत्र भेजा है। इसके साथ ही शहर के विकास के लिये 8 और प्रस्तावों को भी शामिल किया गया है। जिसको शासन को भेजकर अनुमति मांगी जायेगी।
शहर के समग्र विकास के लिये प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाना है। महापौर प्रमिला पांडेय की संस्तुति पर महापौर कार्यालय ने 10 प्रस्ताव शामिल किये हैं। इसमें सबसे पहला प्रस्ताव नगर निगम क्षेत्र में जेएनयूआरएम योजना के अन्तर्गत किये गये घटिया व अद्योमानक कार्य को दुरुस्त करने और बचे पेयजल के कार्यों को पूरा कराने के लिये पुर्नगठन का कार्य करना शामिल किया गया है।
महापौर ने बताया कि नरौना नरौना चौराहा से किदवई नगर तक फ्लाईओवर होना जरूरी है। इसी तरह मर्चेंट चेम्बर से फूलबाग तक फ्लाई ओवर का निर्माण भी जरूरी है। इसे समग्र विकास योजना में शामिल किया गया है।
एल्गिन मिल से परमट तक बने गंगा रिवरफ्रंट
मंडलायुक्त को भेजे गये पत्र में एल्गिन मिल से परमट मन्दिर तक गंगा रिवर फ्रंट का निर्माण कार्य कराने का भी प्रस्ताव है। इसके साथ ही सीओडी और रफाका नाला का पुर्ननिर्माण कार्य को भी शामिल किया गया है। महापौर ने बताया कि प्रस्ताव में जोन-2 महाराजपुर, जोन-3 किदवई नगर के नये विकसित क्षेत्रों में जलापूर्ति व्यवस्था के लिये डब्ल्यूटीपी (वॉटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट) का निर्माण कार्य कराना जरूरी है। इसको भी शामिल किया गया है।
डॉट नाले को खत्म कर सीवर और ड्रेनेज लाइन
पुराना कानपुर के अन्तर्गत जोन-1, 4 के वार्डों में स्थित डॉट नाला हटेगा। इसकी जगह अलग-अलग सीवर लाइन व ड्रेनेज लाइन डालने की योजना बनाई गई है। इससे वार्डों में आये दिन धंसने वाले डॉट नाले और जलभराव की समस्या से निजात मिल जायेगी। इसी तरह सीटीआई नहर के जीर्णोद्धार, जूही खलवा स्थित अण्डरपास की जल निकासी के लिये नई जल निकासी प्रणाली का निर्माण कार्य भी होगा।
शहर में समग्र विकास के लिये जो जरूरी काम हैं उनकी सूची तैयार कर शासन को भेजी जा रही है। प्राथमिकता के आधार पर कराये जाने सम्बन्धी प्रस्ताव के लिये अनुमति मांगी जा रही है।- प्रमिला पांडेय, मंडलायुक्त
ये भी पढ़ें- कानपुर में आईडीएच में मरीज की मौत, लापरवाही का आरोप: परिजनों का आरोप- अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं ठीक नहीं हैं...
