सीतापुर: 2 दिन से लापता किशोरी का अर्धनग्न अवस्था में मिला शव, रेप कर हत्या की आशंका
सीओ महमूदाबाद बोले – एक युवक के विरुद्ध दर्ज हुआ था बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप
थानगांव/सीतापुर, अमृत विचार। दो दिन पहले लापता हुई किशोरी का अर्धनग्न अवस्था में गन्ने के खेत में शव मिला। किशोरी की मां ने एक से अधिक लोगों पर रेप के बाद हत्या किये जाने का संदेह जताया है। थानगांव इलाके में हुई वारदात को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि दो दिन पहले पीड़ित पक्ष ने बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए एक युवक के विरुद्ध केस दर्ज कराया था।
फिलहाल आरोपी की तलाश करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद स्थितियां और भी स्पष्ट हो जाएंगी। थानगांव इलाके में जगदीशपुर गांव के बाहर गन्ने के खेत में अर्धनग्न अवस्था में किशोरी का शव मिलते ही हड़कंप मच गया। बाद में किशोरी की पहचान हुई।
पीड़िता की मां का आरोप है कि बिसवां कस्बे के मुराऊ टोला का आशीष मौर्य का एक साल से उसके घर आना जाना था। शुक्रवार शाम को वो 15 वर्षीय किशोरी को लेकर घर से सामान लेने के लिए निकला। दोनों लोग वापस नहीं लौटे तो रात भर परिवार ने तलाश की, फिर सुबह थानगांव थाने पर शिकायत की।
पीड़ित पक्ष की मानें तो शव की स्थितियों को देखकर लगता है कि एक से अधिक लोगों ने मिलकर किशोरी के साथ दरिंदगी की, फिर गला दबाकर उसे मार दिया। घटनास्थल के करीब किशोरी के कुछ कपड़े और चप्पले मिली हैं। उधर, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रवीण रंजन सिंह का कहना है कि बिसवां के मुराऊ टोला निवासी आरोपी आशीष मौर्य के विरुद्ध बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला थानगांव थाने में पहले ही दर्ज किया जा चुका है। शव मिलने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी की तलाश की जा रही है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लखनऊ में हुआ संपर्क, परिवार से थीं करीबियां
किशोरी का पिता और परिवार के कुछ अन्य लोग काफी समय तक लखनऊ के फैजुल्लागंज में रहकर मजदूरी करते रहे हैं। बताते हैं कि आशीष की इस परिवार से वहीं मुलाकात हुई, फिर आशीष का संपर्क किशोरी की मां से हुआ और घर में आना जाना हो गया। इससे पहले भी आशीष पीड़ित पक्ष के घर आता-जाता रहा है।
एक पुत्री की पहले ही हो चुकी है मौत
पीड़ित पक्ष के करीबियों का कहना है कि परिवार के एक युवती इससे पहले अपनी जान दे चुकी है। आरोप है कि इसी युवक से हुई करीबियों के बाद उठे विवाद के चलते युवती द्वारा कदम उठाया गया था।
एक घंटे तक शव के करीब बिलखी मां
शव की पहचान होने के बाद पीड़ित पक्ष घटनास्थल पर पहुंचा। फिर मां शव से लिपटकर रोई, बताते हैं कि बाद में बेसुध मां देर तक शव के करीब रोती रही। ग्रामीणों ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन बिलखती मां को कोई उठा न सका।
फारेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य, कई के बयान दर्ज
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि फारेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित किये हैं। पीड़ित पक्षों के अलावा कुछ अन्य लोगों के बयान भी दर्ज हुए हैं। इस दौरान आरोपी और किशोरी के मध्य एक वर्ष से अधिक समय से प्रेम संबंध की बात भी सामने आई है।
