Kanpur Dehat: पुखरायां के सभासद ने फंदा लगाकर दी जान, परिजनों में मची चीख पुकार, नगर पालिका अध्यक्ष ने व्यक्त की शोक संवेदना
कानपुर देहात, पुखरायां, अमृत विचार। कस्बा के शास्त्री नगर के सभासद ने संदिग्ध हालात में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। घटना के बाद नगर पालिका परिषद अध्यक्ष समेत सभासदगण मौके पर पहुंचे और परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।
भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 11 शास्त्री नगर के सभासद हुसैन शाह उर्फ कल्लू (30) ने रविवार को कमरे के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर क्षेत्रीय लोगों का जमावड़ा लग गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगर पालिका अध्यक्ष पूनम दिवाकर, अध्यक्ष प्रतिनिधि करुणा शंकर दिवाकर, सभासद एजाज अली मुन्ना, संतोष कुमार, कमलदीप, रमेशचंद्र, प्रांशु कुमार, सुनील कुमार, प्रमोद सिंह अखिलेश सिंह, अभिजीत सचान, मनीष सचान सहित नगर पालिका के अन्य सभासदगण व नगर पालिका के कर्मियो ने मौके पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की।
