बादल छाने से शहर में बदला मौसम, ग्रामीण इलाकों में हुई बारिश
बाराबंकी : जिले में रविवार को सुबह से तीखी धूप निकली और दोपहर बाद मौसम का मिजाज एक बार फिर बदला। शहर में बादल छाए रहे तो कई ग्रामीण इलाकों में बारिश हुई। तेज हवाओं के साथ कहीं बूंदाबांदी तो कहीं तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। तेज रफ्तार से चल रही हवाओं ने मौसम सुहाना कर दिया है। रविवार को अधिकतम 35 व न्यनूतम 26 डिग्री रहा। नमी सुबह में 60 व शाम तक 57 फीसदी बनी रही।
अधिकतम तापमान पिछले दो दिनों से सामान्य से कम रह रहा है। इस कारण भीषण गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों के दौरान मौसम इसी प्रकार का बना रहेगा। हवाएं मिश्रित चलने के आसार हैं। आसमान में धूप और बदली की आवाजाही लगी रहेगी। मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हुआ है। हालांकि पिछले 15 दिनों के दौरान मौसम का उतार चढ़ाव लगातार जारी है। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आगामी 24 घंटे के दौरान आसमान में हल्के से मध्यम स्तर के बादल छाए रहेंगे। हवाएं सामान्य तौर पर तेज गति से पछुवा चलेगी। कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी होने की संभावना है।
झमाझम बारिश व ओलावृष्टि से फसल तहस नहस
त्रिवेदीगंज विकास क्षेत्र में रविवार को बेमौसम झमाझम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों को परेशान कर दिया। बड़वल, खैरा कंनकू, दहिला, हुसैनाबाद और फिरोजाबाद सहित दर्जनों गांवों में इसका असर देखा गया। मौसम की मार से टमाटर की खड़ी फसलें बर्बाद हो गईं। आम के पेड़ों पर लगे फल भी ओलावृष्टि की वजह से गिर गए। इस दौरान जहां बच्चे ओलावृष्टि का आनंद लेते दिखे, वहीं किसानों के चेहरे चिंता से भरे नजर आए। अधिकतर किसानों ने गेहूं की कटाई कर ली है। हालांकि, सैकड़ों किसानों की गेहूं की फसल अभी भी मड़ाई के लिए खेतों में खड़ी है। इसके अलावा, बड़ी मात्रा में गेहूं का भूसा भी खेतों में जमा है, जिसे किसान अभी तक सुरक्षित स्थान पर नहीं रख पाए हैं।
यह भी पढ़ें:-भारतीय शिक्षा पद्धति के अनुरूप दें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा : कोठारी
