UP IAS Transfer: यूपी में 6 आईएएस अफसरों के तबादले, जानिए किसे-कहां मिली जिम्मेदारी?

UP IAS Transfer: यूपी में 6 आईएएस अफसरों के तबादले, जानिए किसे-कहां मिली जिम्मेदारी?

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में छह आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। आईएएस ए. दिनेश कुमार को गृह विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है। वहीं, कृति राज को उन्नाव जिले का मुख्य विकास अधिकारी का पदभार सौंपा गया है। जबकि, आईएएस प्रेम प्रकाश मीणा बतौर नगर आयुक्त अलीगढ़ की कमान संभालेंगे।

इसी कड़ी में अविनाश कृष्ण सिंह को वर्तमान पद के साथ सचिव, प्राविधिक शिक्षा विभाग का भी प्रभार दिया गया है। आईएएस बृजराज सिंह यादव अब राजस्व परिषद लखनऊ में अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त की जिम्मेदारी संभालेंगे। आईएएस विनोद कुमार को विशेष सचिव, प्राविधिक शिक्षा विभाग बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: 1984 में जो हुआ वह गलत था, सिख विरोधी दंगे पर राहुल गांधी का बड़ा बयान