दक्षिण-पश्चिमी चीन में नाव पलटने से नौ लोगों की मौत, एक लापता

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

गुइयांग। दक्षिण-पश्चिमी चीन के गुइझोउ प्रांत के कियानक्सी शहर में रविवार दोपहर एक नाव पलटने से नौ लोगों की मौत हो गई तथा एक लापता है। यह जानकारी स्थानीय अधिकारियों ने सोमवार को दी।

उन्होंने कहा कि अचानक तेज़ हवाओं के कारण चार नावें पलट गईं, जिससे 84 लोग पानी में डूब गए। स्थानीय बचाव मुख्यालय के अनुसार, अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है, 70 का इलाज चल रहा है और उनकी हालत खतरे से बाहर है, जबकि चार लोग सुरक्षित हैं।

अधिकारियों के अनुसार, आखिरी लापता व्यक्ति की तलाश जारी है। प्रांतीय अधिकारियों ने बचाव प्रयासों में समन्वय के लिए पुलिस, अग्निशमन और चिकित्सा कर्मियों सहित लगभग 500 आपातकालीन प्रतिक्रिया दल तैनात किए हैं।

यह भी पढ़ेः पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर में एलओसी के पास की गोलीबारी, फायरिंग का भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब

संबंधित समाचार