यह निजी मसला नहीं है... गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज के डोप टेस्ट में नाकाम होने पर टिम पेन ने गोपनीयता पर उठाए सवाल 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

सिडनी। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने कैगिसो रबाडा के डोप टेस्ट में नाकाम रहने के मामले में पारदर्शिता के अभाव की आलोचना करते हुए कहा है कि इस मामले से जुड़े अधिकारियों को पूरा खुलासा करना चाहिये। 

रबाडा ने एक सनसनीखेज खुलासे में बताया कि मनोरंजन के लिये इस्तेमाल होने वाली प्रतिबंधित दवा के इस्तेमाल के कारण वह अस्थायी निलंबन झेल रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज ने गुजरात टाइटंस के लिये दो मैच खेलने के बाद ही निजी कारणों से आईपीएल छोड़ दिया था। पेन ने ‘सेन रेडियो’ से कहा,‘‘यह अजीब है। मुझे यह पसंद नहीं है। इस तरह से बात छिपाने की क्या जरूरत है क्योंकि यह निजी मामला नहीं है।’’ उन्होंने कहा,‘‘अगर किसी पेशेवर खिलाड़ी ने टूर्नामेंट के दौरान इस तरह के पदार्थ का सेवन किया है तो यह निजी मसला नहीं है। इसका मतलब है कि आपने अनुबंध तोड़ा है। यह निजी मसला नहीं है।’’ 

रबाडा का डोप टेस्ट एसए 20 के दौरान जनवरी में हुआ था। पेन ने कहा,‘‘ चाहे मनोरंजन के लिये या प्रदर्शन में सुधार के लिये प्रतिबंधित पदार्थ लिया गया हो, यह निजी मसला नहीं है जिसे एक महीने तक छिपाया गया। उसे आईपीएल से बाहर करके दक्षिण अफ्रीका भेज दिया गया और सब पर पर्दा डाल दिया। इसके बाद प्रतिबंध पूरा होते ही उसे वापिस ले लिया जायेगा।" अभी यह स्पष्ट नहीं है कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिये रबाडा की वापसी होगी या नहीं। 

यह भी पढ़ेः Playoff में पहुंचने का सपना अभी बाकी हैं... पंजाब से मिली हार के बाद बोले ऋषभ पंत- हम हालात बदल सकते हैं

संबंधित समाचार