Barabanki News : सेतु निगम कर्मी ने की जान देने की कोशिश, हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

-पैतृक भूमि की लिखा पढ़ी के लिए मां पर बनाया दबाव, मां के खाते में रहस्यमयी ढंग से आए डेढ़ लाख रुपये

बाराबंकी : सतरिख थाना क्षेत्र में सेतु निगम कर्मी ने फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की। उसे गंभीर दशा में मेडिकल कॉलेज लखनऊ ले जाया गया। जहां हालत नाजुक बनी हुई है। कर्मी ने मां पर पैतृक भूमि के बैनामे का दबाव बनाया, वजह पूछने पर बोला कि वह लोग मार डालेंगे। मां के अनुसार उसके खाते में संदिग्ध रूप से डेढ़ लाख रुपये भी भेजे जा चुके हैं। फिलहाल डीएम ने थाना पुलिस को प्रकरण के जांच के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार यह सनसनीखेज मामला सतरिख थाना क्षेत्र के गोकुल नगर का है। यहां की रहने वाली विनोद कुमारी का 30 वर्षीय पुत्र अनुज कुमार लखनऊ सचिवालय स्थित सेतु निगम में बतौर चपरासी कार्यरत है। विनोद कुमारी के अनुसार गत एक मई की सुबह उनके पुत्र अनुज ने कहा कि उसे किसी व्यक्ति के कहने पर पैतृक भूमि का बैनामा कराना है और उन्हे साथ चलना होगा। जब इसका विरोध किया तो अनुज ने धमकी भरे स्वर में कहा कि "वह लोग मुझे मार डालेंगे।" इसके लगभग एक घंटे बाद अनुज कुमार अपना कमरा बंद कर फांसी के फंदा से लटक गया। घर में मौजूद बहू ने खिड़की से यह नजारा देखा तो शोर मचाया। एकत्र मोहल्ले के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़कर अनुज को फंदे से उतार कर गंभीर अवस्था में एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया, डाक्टरों ने अनुज को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। मां विनोद ने अपने खाते में संदिग्ध रूप से हुई धनराशि की जमा का भी उल्लेख किया है। उनके अनुसार 29 सितंबर, 21 अक्टूबर 2024 और 7 जनवरी 2025 को तीन बार में 50 हजार रुपये की रकम उनके खाते में यूपीआई के माध्यम से एक अज्ञात नंबर से भेजी गई। इस संबंध में नंबर पर संपर्क किया तो बात करने वाले ने अपना नाम राघवेन्द्र शुक्ला निवासी लखनऊ बताया लेकिन पैसे भेजने की बात से इनकार कर दिया। मां का शक है कि इस सबके पीछे गहरी साजिश है। मामले की शिकायत डीएम तक की गई, डीएम शशांक त्रिपाठी ने प्रकरण में जांच व कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें:- शहर में बनेगा एक और वन स्टॉप सेंटर: डीएम ने प्रस्ताव शासन को भेजने के दिये निर्देश

संबंधित समाचार