Savita Murder Case : शटरिंग ठेकेदार ने अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी का गला कसा, फिर ईंट से कूंचकर की हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Savita murder case in Lucknow :  निगोहां थाना क्षेत्र के रमपुरा में शटरिंग ठेकेदार ने अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी की गला कसने के बाद ईंट से कूंचकर हत्या कर दी। शव आउटर रिंग रोड किसान पथ के किनारे नरपतगंज गांव में फेंककर भाग गया। मायके वालों ने पीजीआई थाने को सूचना दी। मामला मोहनलालगंज थाने का होने की जानकारी पर एडीसीपी दक्षिणी अमित कुमावत मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव उठाने का प्रयास किया तो परिजन ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने किसी तरह शांत कराया। पुलिस ने ससुराल के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पति की तलाश में तीन टीमें दबिश दे रही हैं।

निगोहां थाना क्षेत्र के रमपुरा (उतरांवा) में राम नरेश ने बेटी सविता (28) की शादी करीब 12 साल पहले सरथुवा के डढईनखेड़ा निवासी शटरिंग ठेकेदार संजय के साथ की थी। उससे दो बच्चे 10 वर्षीय अर्पित व छह वर्षीय कार्तिक हैं। सविता के भाई आशीष का आरोप है कि बहनोई के एक महिला से अवैध संबंध हैं। विरोध करने पर बहनोई सविता से मारपीट करता था। आठ दिन पहले भी मारपीट की थी। मायके उसे लेने गए थे लेकिन ससुर भगौती प्रसाद ने मामला शांत करवा कराकर दोबारा ऐसा न होने की बात कही थी।

सविता हत्या

आशीष के मुताबिक दोपहर लगभग 12 बजे बहन का देवर ने फोन पर जानकारी दी कि भाई संजय व भाभी सविता को दवा दिलाने खुजौली आया था। दोनों को ई-रिक्शा पर बिठाकर भेज दिया था, लेकिन अभी तक घर पर नही पहुंचे। कहीं दोनों ससुराल तो नहीं आ गए। आशंका होने पर मायके के लोग कुछ ग्रामीणों के साथ तलाश करने में जुट गए। खुजौली जंगल से लेकर तलाश कर रहे थे। इसी बीच शाम को अजय ने फोन कर शव आउटर रिंग रोड़ (किसान पथ) के किनारे नरपतगंज के पास पड़ा होने की बात बताई।

सूचना मिलने पर परिजन पहुंचे तो वहां सड़क से करीब दस फीट नीचे खंते में शव पड़ा मिला। चेहरा ईंट से कूंचा गया था। गले में कसाव के निशान थे। पास में खून से सना ईंट पड़ा था। परिजन ने पीजीआई पुलिस को सूचना दी। पीजीआई पुलिस ने घटना स्थल मोहनलालगंज बताया। जानकारी पाकर इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह, एसीपी रजनीश वर्मा व एडीसीपी अमित कुमावत मौके पर पहुंचे। पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए एम्बुलेंस से ले जाने लगी तो परिजनों ने रोक लिया। वह हत्यारोपित को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। पुलिस ने समझा बुझा कर परिजनों को शांत कराया। एसीपी ने बताया कि पति को छोड़ अन्य ससुरालीजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें:- Lucknow News: दूरदर्शन की संविदाकर्मी का बाथरूम में मिला शव, काफी दिनों से थी बीमार, लोहिया में चल रहा था इलाज

 

संबंधित समाचार