सीतापुरः मानपुर में पकड़े गए तीन संदिग्ध, हो रही पूछताछ
5.png)
सीतापुर। मानपुर इलाके के मिर्जापुर गांव में रात के अंधेरे में घर में घुसे तीन संदिग्धों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवकों को हिरासत में ले लिया। इनके कब्जे से कार, असलहा और कारतूसें बरामद हुई।
मानपुर थानाक्षेत्र के मिर्जापुर निवासी और रिटायर्ड कारागार उपनिरीक्षक रामभरोसे भार्गव के मुताबिक, वो अपने परिवार के साथ घर पर थे। आधी रात के बाद तीन संदिग्ध उनके घर घुस आए, अचानक हुई खटपट की आवाज पर आंख खुल गई। गृहस्वामी ने टोका तो एक युवक ने असलहा निकाल लिया। इसी के बाद परिवार के अन्य लोग जग गए। परिजनों ने एक संदिग्ध को दबोच कर गेट के अंदर बंद कर लिया। फिर भागते हुए दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ा। सूचना मिलने पर रात में ही डायल 112 मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा का कहना है कि तीनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मौके पर कार और असलहा-कारतूसें मिली हैं।