गोण्डा: जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर लेखपाल निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लेखपाल संघ के जिला महामंत्री हैं निलंबित लेखपाल सिद्घार्थ द्विवेदी

तरबगंज/गोण्डा, अमृत विचार। आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली जन शिकायतों को निस्तारण में लापरवाही मिलने पर तरबगंज तबसील में कार्यरत लेखपाल सिद्घार्थ द्विवेदी को निलंबित कर दिया गया है। सिद्घार्थ पर बिना जांच किए ही जन शिकायतों के निस्तारण का आरोप है। वह तरबगंज तहसील में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के जिला महामंत्री भी हैं। 

एसडीएम तरबगंज राजीव मोहन सक्सेना ने बताया कि तरबगंज तहसील क्षेत्र के लोलपुर में तैनात लेखपाल सिद्घार्थ द्विवेदी को पहले भी कई बार चेतावनी दी गई थी, लेकिन उन्होंने अपने काम में सुधार नहीं किया।आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों को बिना मौके पर जांच किए ही निस्तारित दिखाकर रिपोर्ट अपलोड कर देते थे।

कई बार इसकी शिकायत मिलने पर उन्हे चेतावनी दी गयी थी लेकिन उनकी कार्यशैली में सुधार नहीं हुआ‌। निलंबन के बाद सिद्धार्थ द्विवेदी को भूलेख कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। मामले की विभागीय जांच की जिम्मेदारी तहसीलदार सुरभि गौतम को दी गई है। एसडीएम ने अन्य लेखपालों और राजस्व निरीक्षकों को भी स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि शिकायतों को गंभीरता से लें और समाधान में लापरवाही न करें।

भाजपा विधायक के करीबी हैं सिद्घार्थ द्विवेदी

निलंबित लेखपाल सिद्धार्थ द्विवेदी तरबगंज के भाजपा विधायक प्रेम नारायण पाण्डेय के काफी करीबी माने जाते हैं। माना जा रहा था कि उन पर कार्रवाई नहीं होगी, लेकिन कमिश्नर और डीएम के सख्त रुख के चलते प्रशासन ने लापरवाही पर कार्रवाई करने में हिचक नहीं दिखाई।

संबंधित समाचार