Kanpur: अब बिना केस्को की अनुमति से नहीं होगी रोड कटिंग, जिलाधिकारी ने दिए ये निर्देश...

Kanpur: अब बिना केस्को की अनुमति से नहीं होगी रोड कटिंग, जिलाधिकारी ने दिए ये निर्देश...

कानपुर, अमृत विचार। अब अगर किसी भी विभाग को शहर में कहीं पर भी रोड कटिंग करनी होगी तो उन्हें कानपुर विद्युत आपूर्ति कंपनी (केस्को) से अनुमति लेनी होगी। निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए बिना केस्को की अनुमति के कोई भी विभाग रोड कटिंग नहीं कर सकेगा। कॉल बिफोर यू डीग (सीबीयूडी) मोबाइल एप का उपयोग अनिवार्य किया जाएगा। रोड कटिंग की अनुमति प्राप्त होने के बाद ही विभाग कार्य की शुरुआत करेंगे। 

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने बिना अनुमति रोड कटिंग करने पर नाराजगी जताई। निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए बिना केस्को की अनुमति से कोई भी विभाग रोड कटिंग नहीं करेगा। इस संबंध में उन्होंने संबंधित विभागों से आपसी समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया। निर्देश दिए कि केस्को को अवगत कराने के बाद ही रोड कटिंग की जाए। 

विभागीय समन्वय के लिए प्रत्येक विभाग रोड कटिंग कार्यों के लिए एक नोडल अधिकारी नामित करेंगे। जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि असमंजस या असहमति की स्थिति में विभागीय समन्वय अत्यंत आवश्यक है, ताकि जनसुविधाओं पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े और विकास कार्य भी समयबद्ध रूप से संपन्न हो सकें। सभी खुदाई व उत्खनन से संबंधित विभाग और एजेंसियां किसी भी प्रकार की खनन गतिविधि शुरू करने से पहले सीबीयूडी ऐप के माध्यम से अनिवार्य रूप से रोड कटिंग की अनुमति प्राप्त होने के बाद ही कार्य की शुरुआत की जाए। बैठक में सीडीओ दीक्षा जैन, अपर जिलाधिकारी डॉ. राकेश कुमार, केस्को, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, जल निगम, बीएसएनएल व मेट्रो आदि विभागों के अधिकारी रहे। 

एक सप्ताह पहले लेनी होगी कटिंग की अनुमति 

जिलाधिकारी ने कहा कि बीएसएनएल से संबंधित रोड कटिंग की सूचना के लिए विकास वर्मा से 9450932666 से संपर्क करें। केस्को से संबंधित रोड कटिंग की परमिशन या किसी प्रकार की यूटिलिटी शिफ्टिंग के संबंध में सभी विभाग रवि श्रीवास्तव से 9151895665 पर संपर्क करें। सभी विभाग रोड कटिंग से संबंधित अनुमति लेने के लिए एक सप्ताह पहले पत्र भेजें। 

यह भी पढ़ें- Kanpur: 50 फीट ऊंचाई पर बसेरा, नीचे अतिज्वलनशील केमिकल का खतरनाक कारोबार, मगर अग्निशमन के इंतजाम नहीं