Bareilly: जंग का मॉक ड्रिल...शहर में बजेगा युद्ध का सायरन ! देश हित में 10 मिनट रखें अंधेरा

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। भारत और पाकिस्तान के बीच पनपे हालात के बाद गृहमंत्रालय ने देश भर में मॉक ड्रिल कराने के निर्देश दिए हैं। ये मॉक ड्रिल बुधवार को बरेली में भी आईवीआरआई मैदान और उसके आसपास के इलाकों में रात को आठ बजे किया जाएगा। मॉक ड्रिल के दौरान होने वाले ब्लैक आउट की एडवाइजरी सिविल डिफेंस की तरफ से जारी की गई है।

जिलाधिकारी एवं  नागरिक सुरक्षा नियंत्रक अविनाश सिंह मंगलवार को एक आदेश जारी किया। जिसमें बुधवार को होने वाले ब्लैक आउट की जानकारी दी गई। बताया गया कि बुधवार रात 8 बजे आईवीआरआई कैंपस व आसपास के इलाकों में ब्लैक आउट अभ्यास किया जाएगा। जिसमें नागरिकों के बचाव और आपात विधियों के बारे में मॉक ड्रिल के जरिए जानकारी दी जाएगी। वहीं शहर के नागरिकों से ये अपील भी की गई कि बुधवार रात 8:00 बजे से 8:10 बजे तक 10 मिनट तक के लिए अपने घरों व प्रतिष्ठानों की लाइट को देश हित में बंद रखें। जिससे बाहर रोशनी दिखाई नहीं दे।

क्या होता है ब्लैक आउट
युद्ध के दौरान अक्सर दुश्मन देश की तरफ से हवाई हमले का प्रयास किया जाता है। ऐसे में इन हमलों से अपने इलाके के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों आवास, सड़क व नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए बिजली बंद की जाती है। इसी को ब्लैक आउट कहा जाता है। 1971 के बाद पहली बार इतने पड़े स्तर पर देश भर में मॉक ड्रिल और ब्लैक आउट अभ्यास की बात कही जा रही है।

ब्लैक आउट के समय क्या करें ?

  • अपने घरों पर ही रहें
  • हर स्थान की लाइट बंद रखें
  • भगदड़ की स्थिति पैदा नहीं होने दें
  • ब्लैक आउट के दौरान धूम्रपान न करें
  • माचिस, मोबाईल, टार्च, फ्लैश न इस्तेमाल करें
  • अगर प्रकाश बाहर निकले तो वहां काला कागज लगाएं
  • सड़क पर चलने वाले वाहनों की लाइट बंद रखें या रुक जाएं
  • सिविल डिफेंस के वार्डनों की मदद अपने क्षेत्र में करें
  • सायरन दो मिनट लगातार ऊंची आवास में बजे तो बचाव कार्य में जुटें

जिलाधिकारी ने परखीं मॉक ड्रिल की तैयारियां
आईवीआरआई मैदान में बुधवार होने वाले मॉक ड्रिल को लेकर मंगलवार से ही तैयारियां शुरू कर दी गईं। कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में सिविल डिफेंस की बैठक आयोजित की गई। जिसमें पुलिस प्रशासनिक अफसरों के अलावा एयरफोर्स के अफसरान मौजूद रहे। बैठक के बाद मॉक ड्रिल और ब्लैक आउट के बारे में सिविल डिफेंस उप नियंत्रक ने एक ऑडियो संदेश भी जारी किया।

संबंधित समाचार