प्रयागराज: 23 मई को होगी कृष्ण जन्मभूमि–शाही ईदगाह विवाद मामले की सुनवाई

प्रयागराज, अमृत विचार। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मथुरा स्थित कृष्ण जन्मभूमि–शाही ईदगाह विवाद मामले को आगामी 23 मई 2025 तक के लिए स्थगित कर दिया है। मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष ने कोर्ट को सूचित किया कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दाखिल की हैं, इसलिए हाईकोर्ट की कार्यवाही को तब तक के लिए टाल दिया जाए, जब तक सुप्रीम कोर्ट से कोई फैसला नहीं आ जाता है।
हालांकि हिंदू पक्ष ने इस मांग का विरोध किया, लेकिन न्यायमूर्ति राम मनोहर नारायण मिश्रा की एकलपीठ ने मामले की अगली सुनवाई 23 मई को सूचीबद्ध कर दी। बता दें कि हिंदू पक्ष की ओर से मामले से संबंधित अब तक 18 वाद दाखिल किए गए हैं, जिनमें शाही ईदगाह को हटाकर भूमि पर कब्जा दिए जाने और वहां मंदिर की पुनर्स्थापना की मांग की गई है।
यह भी पढ़ें : सैयद सालार मसूद गाजी दरगाह मेला मामला : जिला प्रशासन के फैसले को चुनौती, हाईकोर्ट में दाखिल हुई याचिका