अमरोहा: 15 मिनट के ब्लैक आउट के साथ मॉक ड्रिल, आपात स्थिति से निपटने की तैयारी
अमरोहा, अमृत विचार: डीएम निधि गुप्ता व एसपी अमित कुमार आनंद ने मॉक ड्रिल को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की।
डीएम ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज के मिनी स्टेडियम में एनसीसी और स्काउंट गाइड के बच्चों द्वारा मॉक ड्रिल किया जाएगा। इसी प्रकार फायर सर्विस इंडस्ट्री द्वारा भी मॉक ड्रिल कराया जाएगा।
कहा 15 मिनट के लिए ब्लैक आउट रहेगा, इसमें घरों की लाइट इन्वर्टर जनरेटर अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण बंद रखेंगे। ब्लैक आउट मॉक ड्रिल का प्रयोग सिटी होम्स आरजू कॉलोनी अमरोहा ग्रीन व अमरोहा जोया रोड में किया जाएगा।
इसी प्रकार इंडस्ट्री में उमंग डेयरी में मॉक ड्रिल होगी। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी स्कूलों में मॉक ड्रिल कराये जाने के निर्देश दिये। कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में मॉक ड्रिल के संबंध में बेहतर जानकारी होनी चाहिए।
एसपी अमित आनंद ने कहा कि कहा कि मॉक ड्रिल के संबंध में पहले से लोगों को प्रशिक्षित कर दें। परिवहन विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि पर्याप्त संख्या में बसें सुनिश्चित कर ली जाए।
उनके चालक और गाड़ी के नंबर की एक सूची तैयार कर लें। मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बृजेश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक शंकर यादव एएसपी सीओ मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले से पहले भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी को मिली जान से मारने की धमकी
