Indian Army Parakram Rally : भारतीय सेना के पराक्रम के सम्मान में बिजली कर्मियों ने निकाली तिरंगा रैली

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Lucknow News : विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर बुधवार को राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के सभी जिलों और परियोजनाओं पर भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम के सम्मान में बिजली कर्मियों ने तिरंगा रैली निकाली। निजीकरण के विरोध में शक्तिभवन पर चल रहा क्रमिक अनशन आज छठे दिन जारी रहा। संघर्ष समिति ने अवैध ढंग से नियुक्त किये गये ट्रांजैक्शन कंसलटेंट ग्रान्ट थॉर्टन की नियुक्ति निरस्त करने और निजीकरण की प्रक्रिया वापस लेने की मांग की है।

शक्तिभवन पर चल रहे क्रमिक अनशन स्थल से बिजली कर्मचारियों और अभियन्ताओं ने तिरंगा रैली निकाली। सैकड़ों बिजली कर्मी हाथों में राष्ट्रध्वज लिये हुए भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम के समर्थन में नारे लगाते हुए जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा तक गये। संघर्ष समिति के आह्वान पर इसी प्रकार सभी जनपदों और परियोजनाओं पर तिरंगा रैली निकाल कर भारतीय सेना के साथ एकजुटता का प्रदर्शन किया गया।

अनशन के छठे दिन आज शक्तिभवन पर 200 से अधिक बिजली कर्मचारी और अभियन्ता क्रमिक अनशन पर बैठे। आज बरेली, अयोध्या, देवीपाटन, रायबरेली, सीतापुर, लखनऊ क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले जनपदों से बिजली कर्मी अनशन के लिए आये। लखनऊ नगर के बिजली कर्मी भी बड़ी संख्या में अनशन में सम्मिलित हुए। निजीकरण के विरोध में क्रमिक अनशन आठ मई को भी जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें:- Operation Sindoor : 200 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल , 18 हवाई अड्डे अस्थायी रूप से बंद, यात्रियों को मिलेंगे फुल रिफंड

संबंधित समाचार