Bareilly: तौकीर बोले-पहलगाम के जख्मों पर लगा मरहम...अब सेना करे POK लेने की तैयारी

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। पहलगाम हमले के जवाब में खून का बदला खून की मांग करने वाले आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने अब पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सेना की इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि पहलगाम में जो जख्म दिया गया था ये उस पर मरहम का काम करेगा। लेकिन अब भी ये पूरा इलाज नहीं है। उन्होंने  POK को भारत में शामिल होने तक इस तरह की कार्रवाई जारी रखने की मांग उठाई।

आला हजरत खानदान से संबंध रखने वाले मौलाना तौकीर रजा खां ने सौदागरान स्थित अपने आवास पर बुधवार दोपहर एक प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि हमारे पैगंबर का फरमान है कि अपने पड़ोसियों के साथ हमदर्दी और मोहब्बत रखो। लेकिन पाकिस्तान ने आतंकवादी भेज-भेजकर पैगंबर के विचारों के खिलाफ काम किया। जिस तरह से आतंकी ठिकानों को चिन्हित कर निशाना बनाया गया उसके लिए देश की सेना मुबारकबाद की हकदार है। सेना को पूरी छूट दी गई तो उन्होंने भी दिखा दिया कि देश का गौरव क्या होता है। मौलाना ने पहलगाम में मारे जाने वाले लोगों को शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग उठाई।

मौलाना ने बुधवार रात होने वाले मॉक ड्रिल को लेकर भी लोगों से अपील की। उन्होंने कहा कि लोगों को जो भी गाइड लाइन प्रशासन की तरफ से मिली है, उस पर अमल करना चाहिए। सभी लोग ब्लैक आउट के निर्देशों का पालन करें और रात को आठ बजे अपने घरों की लाइट बंद कर दें।

तौकीर ने कहा कि जब तक POK को भारत में शामिल नहीं कर लिया जाए इस तरह की कार्रवाई जारी रहनी चाहिए। ये बिल्कुल सही मौका है जब POK को भारत में शामिल किया जा सकता है। आजादी के वक्त जो गलती की थी उसमें सुधार की जरूरत है। पाकिस्तान को भी भारत का हिस्सा बनाया जाना चाहिए।

संबंधित समाचार