यूपी कैटेट प्रवेश परीक्षा की आवेदन तिथि बढ़ी, अब अभ्यर्थी इस दिन तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन...
कानपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा (यूपी कैटेट 2025) के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है। परीक्षा के लिए अभ्यर्थी अब 18 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। पहले 7 मई तक आवेदन कर सकते थे।
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति डॉ आनंद कुमार सिंह ने बताया कि कृषि एवं संबंधित विषयों में स्नातक, परास्नातक एवं पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र भरे जाने हैं। इसकी अंतिम तिथि 7 मई निर्धारित की गई थी। जिसे अब बढ़ा दिया गया है। अब अभ्यर्थी 18 मई की रात 12 तक अपने कोर्स के लिए आवेदन कर सकेंगे। परीक्षाएं पूर्व निर्धारित 11 एवं 12 जून को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर संपन्न कराई जाएगी।
