बरेली: हाउस टैक्स आपत्तियों का निस्तारण धीमा, भवन स्वामी परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

बरेली, अमृत विचार: नगर निगम के हाउस टैक्स विभाग की लापरवाही के कारण बिलों को लेकर आईं आपत्तियों का निराकरण कई माह तक अटकाया जा रहा है। इसको लेकर पार्षद ने नगर आयुक्त से शिकायत करते हुए कहा है कि लोग परेशान हो रहे हैं और राजस्व की क्षति हो रही है।

हाउस टैक्स को लेकर हर रोज दस से पंद्रह आपत्तियां आ रही हैं, मगर निस्तारण की स्थिति बेहद धीमी है। इस वजह से बिल सुधार कराने के लिए भवनस्वामियों को नगर निगम के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। भवनस्वामियों को चिंता है कि जिस रफ्तार से बिलों में सुधार किया जा रहा है, उससे उन्हें आने वाले समय में दस प्रतिशत मिलने वाली छूट से वंचित होना पड़ सकता है।

कई ऐसे भवनस्वामी हैं, जिनकी आपत्तियों का निराकरण एक माह बाद भी नहीं हो पाया है। इसको लेकर बृहस्पतिवार को पार्षद सतीश चंद्र कातिब मम्मा ने नगर आयुक्त को शिकायती पत्र देकर समस्या के निदान की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया है कि टैक्स विभाग के एक अधिकारी की हठधर्मिता से लोग परेशान हो रहे हैं। उनके वार्ड में ही 19 मामले एक माह से अधिक समय से लंबित हैं। जिनके बिलों का सुधार नहीं हो पर रहा है।

हर वार्ड में 10 बिलों के सुधार का प्रकरण लंबित
नए वित्तीय वर्ष में भी गलत बिलों के आने के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। पिछले वर्ष करीब 15 हजार लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई थीं। इस बार भी साफ्टवेयर ठीक से काम न करने के कारण कई लोगों के बिलों पर पिछला बकाया भी अंकित होकर पहुंच रहा है। जबकि लोगों का कहना है कि वे बिल जमा कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: पाकिस्तान से छुआरा और ड्राई फ्रूट का आयात हुआ बंद, कीमतों में बढ़ोतरी

संबंधित समाचार