पाकिस्तान को लगा झटका, PSL मेजबानी का अनुरोध ठुकरा सकता है UAE

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

दुबई। पाकिस्तान सुपर लीग के बाकी मैच संयुक्त अरब अमीरात में कराने की पीसीबी की योजना धरी रह सकती है क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव को देखते हुए अमीरात क्रिकेट बोर्ड द्वारा इसे मंजूर करने की संभावना कम ही है। अमीरात क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने संकेत दिया है कि बोर्ड पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के ऐसे किसी भी अनुरोध को खारिज कर सकता है। PCB पहले ही ऐलान कर चुका है कि PSL UAE में होगा। इसके लिये सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है। 

हालिया घटनाक्रम के मद्देनजर अमीरात क्रिकेट बोर्ड यह संकेत नहीं देना चाहता कि वह PCB का मददगार है और PSL की मेजबानी से ऐसा ही संकेत जायेगा। अमीरात क्रिकेट बोर्ड के हाल ही के कुछ वर्षों में BCCI से मजबूत रिश्ते रहे हैं। इसने T20 विश्व कप 2021 और चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान भारत के मैचों के अलावा IPL की भी मेजबानी की है।

बता दें कि दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का मुख्यालय भी है जिसके अध्यक्ष BCCI के पूर्व सचिव जय शाह हैं। बताया जा रहा है कि UAE में काफी तादाद में दक्षिण एशियाई लोग हैं जिन्हें क्रिकेट काफी पसंद है। इतने तनाव के बीच PSL की मेजबानी करने से समरसता बिगड़ सकती है, सुरक्षा को लेकर खतरा हो सकता है और दोनों समुदायों के बीच अनावश्यक तनाव हो सकता है। PCB ने सुबह ही कहा था कि PSL के बाकी 8 मैच UAE में होंगे जो रावलपिंडी, मुल्तान और लाहौर में होने थे। 

पहलगाम में 22 अप्रैल के आतंकवादी हमले की जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किये थे। पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे जिनमें अधिकांश पर्यटक थे। वही, भारत और UAE के संबंध काफी मजबूत है। UAE ने इस पर तटस्थ रुख को अपनाया है। 

ये भी पढ़े : नीरज चोपड़ा से सहवाग तक... तनाव के बीच पडोसी को जमकर लगाई लताड़, बोले-पाकिस्तान कभी नहीं भूलेगा

संबंधित समाचार