भारत पाक टेंशन : संविदा मजदूर संगठन ने खत्म की भूख हड़ताल, सेना के सम्मान में लिया फैसला 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार। तीस प्रतिशत संविदा कर्मचारियों की छंटनी और निजीकरण के विरोध में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे विद्युत संविदा मजदूर संगठन के प्रदेश प्रभारी पुनीत राय ने सेना के सम्मान में शुक्रवार को भूख हड़ताल को खत्म करने का ऐलान किया। उन्हें संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विमल चंद्र पांडे ने जूस पिलाकर अनशन को समाप्त कराया। मजदूर संगठन प्रभारी ने बताया कि सेना के सम्मान के कारण अनशन को खत्म करने का फैसला लिया गया है, लेकिन मध्यांचल प्रबंधन के मनमाने और अड़ियल रुख के खिलाफ हमारा संघर्ष जारी रहेगा। 

उन्होंने आगे कहा कि प्रंबधन की ओर से लिये जा रहे छंटनी के फैसले के कारण 4500 से अधिक संविदा कर्मियों और उनके परिवारों के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है, जबकि 2017 में संगठन और प्रबंधन के बीच इस मुद्दे पर सहमति बन चुकी थी। बावजूद इसके वर्तमान एमडी मध्यांचल की ओर से इस समझौते का लागू किए जाने से इंकार कर लगातार कर्मियों की छंटनी की जा रही है, जिसका संगठन विरोध कर रहा है। आज हमने सेना के सम्मान में अनशन को खत्म करने का निर्णय जरूर लिया है, लेकिन कर्मियों की समस्याओं को लेकर हमारा संघर्ष चलता रहेगा। 

वहीं भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए निविदा संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री देवेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि संगठन की ओर से मध्यांचल के विभिन्न जनपदों से लेकर उपकेंद्रों और मुख्यालय में चल रहे सत्याग्रह को देशहित में स्थगित करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही शनिवार को दक्षिणांचल के विभिन्न जनपदों में होने वाले विरोध सभा को भी स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।

ये भी पढ़े : UP Weather : राजधानी में फिर सताएंगी तपिश भरी धूप और गर्म हवाएं, इन इलाकों में गरजेंगे बादल, चमकेगी बिजली

संबंधित समाचार