लखीमपुर खीरी: गोलू हत्याकांड में तीन हत्यारोपी गिरफ्तार, एक फरार
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: शहर के मोहल्ला निर्मलनगर निवासी विशाल उर्फ गोलू गुप्ता की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में सदर कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर चालान भेजा है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
बता दें कि गुरुवार की रात करीब दस बजे मोहल्ला निर्मलनगर निवासी विशाल उर्फ गोलू (25) की गली में ही हेतराम धानू के घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में मोहल्ला निर्मलनगर निवासी आर्यन भारती, हरिओम गुप्ता उर्फ रवि गुप्ता और अजय गौतम उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया है।
एएसपी पूर्वी पवन गौतम ने बताया कि विशाल गुप्ता ने हत्यारोपी आर्यन की मौसी की ननद राधा से प्रेम विवाह किया था। इसके अलावा कुछ दिनों पूर्व आर्यन भारती के पोल्ट्री फार्म में अज्ञात कारणों से आग लग गई थी, जिस पर मृतक विशाल गुप्ता छींटाकसी करता रहता था। इन्हीं रंजिशों के चलते आर्यन भारती ने उसकी हत्या की योजना बनाई और अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर उसे गोली मार दी।
पुलिस ने हत्यारोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त .315 बोर का तमंचा और खोखा कारतूस भी बरामद किया है। वहीं, पुलिस फरार चल रहे चौथे आरोपी अमन यादव की तलाश कर रही है। अधिकारियों के अनुसार जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर में दिल दहला देने वाला हादसा, एक झटके में दो भाइयों और भतीजे की मौत
