लखीमपुर में दिल दहला देने वाला हादसा, एक झटके में दो भाइयों और भतीजे की मौत

लखीमपुर में दिल दहला देने वाला हादसा, एक झटके में दो भाइयों और भतीजे की मौत

संपूर्णानगर, अमृत विचार: थाना संपूर्णानगर क्षेत्र के गांव त्रिकोलिया के पास शुक्रवार रात ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे में गांव त्रिकोलिया निवासी एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई और उनका भतीजा शामिल हैं। इस हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हादसा शुक्रवार रात करीब दस बजे हुआ। गांव त्रिकोलिया निवासी दीपक (25) पुत्र बालकराम, विशाल (18) और उनका भतीजा निहाल (13) अपनी बहन के घर गए थे। तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर वापस गांव लौट रहे थे। गांव के निकट उनकी बाइक सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। रोते-बिलखते परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। तीनों मृतक एक ही परिवार से थे दीपक और विशाल सगे भाई थे, जबकि निहाल उनका भतीजा था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को सीएचसी पलिया ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

तीन मौतों से दहले लोग, गांव में पसरा मातमी सन्नाटा
हादसे की खबर जैसे ही गांव पहुंची, पूरे परिवार में कोहराम मच गया। महिलाओं की चीत्कार रात के सन्नाटे को चीर रही थी। परिजनों के अनुसार, हादसे में मृत दीपक की शादी आठ साल पहले हुई थी। वह मिस्त्री का काम कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। उसकी दो बहनें हैं, जिनमें से वह एक के घर से लौट रहा था।

विशाल, दीपक के चाचा का बेटा था और जनसेवा केंद्र पर काम करके परिवार की मदद करता था। उसके बड़े भाई अरुण की शादी हाल ही में एक मई को हुई थी, जिससे घर में खुशी का माहौल था। यह खुशी पल भर में मातम में बदल गई।

हादसे में जान गंवाने वाला निहाल भी गरीब परिवार से था और खेती-किसानी में माता-पिता का सहारा बन रहा था। एक ही हादसे में तीन लोगों की मौत से पूरा गांव गमगीन है। मृतकों के घरों पर बड़ी संख्या में लोग जुटे हैं और शोकसंतप्त परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: गौरीफंटा बॉर्डर पर एसएसबी उपमहानिरीक्षक ने किया निरीक्षण, सीमा की गतिविधियों पर बढ़ाई निगरानी