नालों के ऊपर से कब्जे साफ, हाथ जोड़ महापौर ने मनाया: कानपुर के उस्मानपुर कॉलोनी के आसपास चला अतिक्रमण अभियान
कानपुर, अमृत विचार। शहर में नालों के ऊपर से कच्चे-पक्के निर्माण हटाने का अभियान जारी है। शनिवार को दक्षिण क्षेत्र के वार्ड 18 में महापौर प्रमिला पांडेय ने घूम-घूमकर नालों का अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने विरोध करने का प्रयास किया लेकिन, दस्ते के आगे किसी की नहीं चली। महापौर प्रमिला पांडेय ने भी हाथ जोड़कर लोगों को समझानें का प्रयास किया और नाले के ऊपर अतिक्रमण न करने की अपील की।
महापौर के नेतृत्व में जोन-3 के अन्तर्गत वार्ड-18 में स्थित जे-2 पार्क के आस-पास नालों के ऊपर किये गये अतिक्रमण को हटाया गया। अभियान चला कर अस्थायी 30, स्थायी 04 कुल 34 टिन शेड, रैम्प, चबुतरे इत्यादि अतिक्रमण हटाये गये। महापौर ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी कि दोबारा नाला, नाली एवं फुटपाथ पर अतिक्रमण होने पर जुर्माना लगाये जाने की कार्यवाही की जायेगी।
अतिक्रमण अभियान के दौरान जोनल अधिकारी जोन-3 सीपी सिंह, जोनल अभियन्ता जोन-3 राजेश कुमार, जेडएसओ जोन-3 आशीष बाजपेई, कर अधीक्षक जोन-3 राजेन्द्र प्रसाद, सहायक अभियन्ता जोन-3 योगराज सिंह, अवर अभियन्ता जोन-3 सिद्धार्थ सिंह, राजस्व निरीक्षक सचिन वर्मा, एसएफआई ब्रजेश कुमार के साथ किदवई नगर थाने की पुलिस बल के उपस्थित रहा।
