झिरना रेंज में मिला बाघिन का शव, हड़कंप
रामनगर, अमृत विचार: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के झिरना रेंज में एक बाघिन का शव मिलने से हड़कंप मच गया। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने बताया कि टीम को गश्त के दौरान शनिवार सुबह झिरना रेंज अंतर्गत लालढांग बीट लालढांग ब्लॉक कक्ष सं 01 मे 50 फुटी फायर लाइन पर 8 साल के मादा बाघ का शव मिला। बाघिन के सभी अंग मौके पर सुरक्षित पाए गए। उन्होंने बताया कि वन्यजीव चिकित्सक डॉक्टर दुष्यंत कुमार और उनकी टीम ने बाघिन का पोस्टमार्टम किया।
सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा। बताया कि मृतक बाघिन का दूसरे बाघ के साथ संघर्ष हुआ था। जहां बाघिन का बाघ के साथ संघर्ष हुआ था, वहीं पास में ही वन विभाग की चौकी है। वन कर्मियों ने बताया कि को दोनों बाघों के संघर्ष की तेज आवाजें आ रही थीं। मृतक बाघिन के शरीर पर चोट के गंभीर निशान थे। उन्होंने बताया दूसरे बाघ को ढूंढने के लिए घटना स्थल के आसपास सघन कांबिग की जा रही है। राष्ट्रीय व्याघ्र संरक्षण प्राधिकरण की गाइडलाइन के आधार पर पोस्टमार्टम के बाद बाद्यिन के शव को जलाकर मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
