कासगंज: ई-रेल टिकटों की कालाबाजारी पर आरपीएफ का चाबुक...भरगैन से दबोचा दलाल

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

कासगंज, अमृत विचार। समरसीजन शुरू होते ही रेल टिकटों की कालाबाजारी करने वाले सक्रिय हो गए हैं। जिनकी धरपकड़ के लिए आरपीएफ अभियान चला रही है। कासगंज में अभियान चलाकर आरपीएफ ने आरक्षित ई-टिकटों की कालाबाजारी करने वाले शख्स को पटियाली थाना क्षेत्र के भरगैन से गिरफ्तार किया।  आरपीएफ की इस कार्रवाई से रेलवे के ई-टिकटों की कालाबाजारी करने वालों में खलबली मची है।

आरपीएफ पोस्ट कासगंज के प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार मीना ने बताया कि शनिवार की देर रात टीम ने पटियाली के भरगैन में छापा मारकर एक युवक को गिरफ्तार किया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम मोहम्मद शादाब पुत्र वाहिद अली निवासी ईथोक भरगैन बताया।

साथ ही मौके से लैपटॉप, चार्जर, दो मोबाइल, पांच अवैध आईआरसीटीसी यूजर आईडी, 54 रेलवे ई-टिकट जिसकी कीमत 110000 रुपये हैं बरामद किए गए। इसके अलावा 06 गदर सॉफ्टवेयर, पांच नासा के प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर भी मिले हैं।

उन्होंने बताया कि शादाब ई-टिकटों की कालाबाजारी कई माह से कर रहा था। वह नासा के सॉफ्टवेयर से पर्सनल फर्जी आईडी बनाकर 250 से 500 रुपये प्रति टिकट अतिरिक्त ले रहा था। उन्होंने बताया कि रेलवे एक्ट में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें- कासगंज: कैंटर ने स्कूटी सवार मामा सहित दो भांजों को रौंदा, मौत से परिजनों में मचा कोहराम

संबंधित समाचार